ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:चुनावी साल में RJD को झटका, कोरोना केस की संख्या 8000 के पार

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 के पार, अब तक 54 मौतें

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 को पार कर चुकी है. राज्य में मंगलवार को 157 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में खतरनाक वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,050 तक जा पहुंची. बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 6,027 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, इस समय 1,892 ही सक्रिय मामले हैं,

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मौत के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक सारण के 45 साल के व्यक्ति जो कैंसर से भी ग्रस्त थे, की मौत हो गई. दूसरा मामला समस्तीपुर का है, जहां 43 साल की एक महिला जो हाल के दिनों में मुंबई से बिहार आई थीं और आने के साथ तबीयत खराब हो गई थी, ने दम तोड़ दिया.

आरजेडी को मजदूरों की पीड़ा पर राजनीति करने की सजा मिली : सुशील मोदी

राष्ट्रीय जनता दल के पांच विधान पार्षदों के पार्टी छोड़ने को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद की पार्टी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राजद को मजदूरों की पीड़ा पर राजनीति करने की सजा मिली है.मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा,

लालू प्रसाद की पार्टी ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों में भी जिस निर्लज्जता के साथ सरकार के राहत कार्यो की सिर्फ आलोचना की, उस अंधी नकारात्मकता का फल है कि पार्टी के पांच विधान परिषद सदस्यों नेआरजेडी से नाता तोड़ लिया

सुशील मोदी ने आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद ने अपने अच्छे-बुरे हर दौर के साथी रघुवंश प्रसाद सिंह की सलाह न मानकर ऊंची जातियों को 10 फीसद आरक्षण देने के एनडीए सरकार के फैसले का विरोध जारी रखा और पुत्र मोह में उनकी लगातार उपेक्षा भी करते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी साल में RJD को झटका, 5 एमएलसी ने पार्टी छोड़ी, रघुवंश ने पद छोड़ा

बिहार में अगले महीने विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय जनता दल को मंगलवार को एक साथ दोहरा झटका लगा है. आरजेडी के पांच विधान पार्षदों ने जहां पार्टी छोड़कर जनता दल (युनाइटेड) का दामन थाम लिया, वहीं पार्टी के कद्दावर नेता और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. आरजेडी के विधान पार्षद राधाचरण सेठ, दिलीप राय, कमरे आलम, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह मंगलवार को पार्टी छोड़कर जद (यू) में शामिल हो गए. विधान परिषद ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले RJD के लिए ना केवल यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, बल्कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर भी अब सवाल उठने लगा है. सूत्रों का दावा है कि आरजेडी के कई विधायक भी जद (यू) के संपर्क में हैं.

बिहार में बाढ़ को लेकर जिलों में एनडीआरएफ टीमों की तैनाती

बिहार में मॉनसून के दौरान संभावित बाढ़ के खतरे के मद्देनजर राज्य के अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की जा रही हैं, ताकि किसी भी विपरीत स्थिति से निपटा जा सके.

पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं वाहिनी के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर नई दिल्ली स्थित बल मुख्यालय की सहमति से 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की कुल 13 टीमों को बिहार राज्य के कटिहार, अररिया, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, नालन्दा, छपरा, पटना और बक्सर जिलों में तैनात किया जा रहा है.


उन्होंने बताया, "फिलहाल बेतिया, अररिया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज तथा दरभंगा में टीमों की तैनाती की जा चुकी है, जबकि कटिहार, मोतिहारी और गोपालगंज जिलों में बुधवार को टीमों को तैनात कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घरेलू विवाद में परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, मां-बेटी की मौत

बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस घटना में मां और एक बेटी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. कोंच के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि महादेवपुर गांव के विद्या महतो की पत्नी मंजू देवी ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ जहर खा लिया. घटना में मंजू और उसकी सात साल की बेटी मुस्कान कुमारी की मौत हो गई. वहीं, दूसरी बेटी दिव्या और बेटा विक्की कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×