ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: तेजस्वी को नोटिस, प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए अभियान

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कोरोना के अब 6,662 मरीज, 38 की मौत

बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 187 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या 6,662 तक पहुंच गई. इस बीच, संक्रमण से मौतो की संख्या बढ़कर 38 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि अब तक कुल 1,27,126 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,662 हो गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है, इनमें एक व्यक्ति मधुबनी जिले के 55 वर्षीय थे, जो मुंबई से आए थे और आने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जबकि दूसरा मुजफ्फरपुर जिले के 72 वर्षीय व्यक्ति थे जो दिल्ली से हाल के दिनों में ही लौटे थे. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 38 हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार की हर पंचायत में बैंक शाखा खोली जाए, मदद करेंगे : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों के बैंक खाता खुलवाने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य की 8,386 ग्राम पंचायतों में बैंक शाखा खोलने की जरूरत है. बिहार में 16 हजार की जनसंख्या पर और देश में 11 हजार की जनसंख्या पर बैंक की शाखाएं हैं. उन्होंने बैंकों को आश्वासन देते हुए कहा कि बिहार की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैंक की शाखा खोली जाए, इसके लिए सरकार बैंकों को पूरी सहायता करेगी. नई बैंक शाखा खोलने के लिए पंचायत भवनों के साथ-साथ अन्य सरकारी भवनों में जगह उपलब्ध कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 72वीं समीक्षा बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा,

बिहार में बैंकों के प्रति बहुत अच्छी अवधारणा है, लोगों का इसके प्रति आकर्षण है। लोग अपनी सेविंग का अधिक से अधिक पैसा बैंकों में जमा करते हैं, जबकि बैंक हमारे राज्य के जमा पैसों को यहां के बैंक विकसित राज्यों में लगा देते हैं”

प्रवासी मजदूरों के बच्चों के स्कूलों में नामांकन के लिए चलेगा अभियान

बिहार सरकार जहां बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कोशिश में जुटी है, वहीं सरकार प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए भी योजना बनाई है. बाहर से आने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अब शिक्षा विभाग पहचान करेगा और उनका स्कूलों में नामांकन करवाएगा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ऐसे बच्चों की पहचान कर, उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों का सरकारी स्कूल में उम्र के अनुसार वगरें का निर्धारण कर नामांकन करवाएगा.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने प्रवासी परिवारों के बच्चों की पहचान कर उनके नामांकन के लिए निर्देश सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को दिया है. निर्देश में महाजन ने का है कि 15 जुलाई तक ऐसे बच्चों की पहचान कर ली जाए और उसके बाद स्कूल खुलने के बाद ऐसे बच्चों के लिए नामांकन अभियान चलाकर सभी आयु वर्ग के बच्च्चों का नामांकन करवाया जाए.

0

सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर घिरे तेजस्वी, मंत्री ने भेजा नोटिस

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ट्विटर पर नीतीश सरकार के एक मंत्री का वीडियो पोस्ट करने के मामले में घिर गए हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को इस मामले में तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजा है.

मंत्री द्वारा भेजे गए नोटिस में तेजस्वी से 10 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है और कहा गया है कि यदि तेजस्वी अपने ट्वीट को अपने पेज से डिलीट कर, माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

मंत्री ने इस वीडियो को छेड़छाड़ कर बनाने का आरोप लगाते हुए कहा,

ट्विटर पर जो मेरा वीडियो डाला गया है वह बातें मैंने बोली ही नहीं हैं. यह मेरी प्रतिष्ठा का हनन का प्रयास है.

यह मामला तब सामने आया जब तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिस पर अशोक चौधरी ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि वीडियो को एडिट करके मानहानि की गई है.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×