RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा 2 जगहों से लड़ेंगे चुनाव
विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बुधवार को अपने हिस्से की चार लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा दो लोकसभा सीटों -काराकाट और उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे. कुशवाहा ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रत्याशियों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दबाव और लोगों की भावना को देखते हुए उन्हें दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला करना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से ब्रजेश कुशवाहा को और पूर्वी चंपारण से आकाश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया है. आकाश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश कुमार सिंह के बेटे हैं.
महागठबंधन में शामिल आरएलएसपी बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी जमुई लोकसभा सीट से पहले ही भूदेव चौधरी को मैदान में उतार चुकी है.दो सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा, "दो सीटों पर चुनाव लड़कर एक सीट पर जेडीयू और एक पर बीजेपी को सबक सिखाना चाहते हैं. दोनों दलों ने मुझे बर्बाद करने का जो संकल्प लिया है, दोनों सीटों से हराकर हम उन्हें सबक सिखाएंगे."
काराकाट के मौजूदा सांसद उपेन्द्र उजियारपुर से 9 अप्रैल और काराकाट से 25 अप्रैल को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. उजियारपुर में उपेंद्र का मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा सांसद नित्यानंद राय से और काराकाट में जेडीयू प्रत्याशी महाबली सिंह से होगा.
लालू बोले- बिजली जाने पर अभी भी 'लालटेन' जलाने की जरूरत पड़ती है
देशभर में चर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. लालू ने कहा है कि बिजली जाने पर अभी भी 'लालटेन' जलाने की जरूरत पड़ती है. लालू ने ट्वीट किया, "नीतीश बोलते हैं कि अब 'लालटेन' की जरूरत नही है, लेकिन यह नहीं जानते कि बिजली जाने पर तो 'लालटेन' जलाना पड़ता ही है."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक मंचों से कई बार कटाक्ष करते हुए कह चुके हैं कि बिहार के हर घर तक बिजली पहुंच गई है और अब यहां ‘लालटेन’ की जरूरत नहीं है. आरजेडी का चुनाव चिह्न् ‘लालटेन’ है.
लालू ने जेडीयू के चुनाव चिन्ह को लेकर भी कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, "अब कोई नीतीश को समझाए कि उसका निशान 'तीर' तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था. अब उनका वह 'तीरवा' कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है. का समझे? कुछ बुझे?"
लालू के इस ट्वीट के जवाब में जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में लालू के बड़े बेटे को छोड़कर छोटे बेटे को उत्तराधिकारी बनाने पर तंज कसते हुए कहा कि शायद महाभारत के होने के कारणों को याद रखते.
लालू इन दिनों चारा घोटाले में रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं. बीमार रहने की वजह से मौजूदा समय में उनका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है.
आतंकवाद का समर्थन करने वालों को जनता हरा देगी : सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को औरंगाबाद में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में रोड शो किया. इस क्रम में उन्होंने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत का दावा किया और कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले दलों को जनता परास्त करेगी.
औरंगाबाद में रोड शो के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो के दौरान केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं. सुशील मोदी ने कहा, "केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार ने जो काम किए हैं, उसी के आधार पर औरंगाबाद के लोगों से एनडीए उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के लिए वोट मांगने आए हैं."
उन्होंने विपक्षी दलों पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी आज कई विकास के काम हुए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र से आगे बढ़ रही है.
सीट बंटवारे से नाराज तेज प्रताप को मिला बीजेपी, जेडीयू का साथ
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल में सीट बंटवारे के बाद बागी हो चुके तेज प्रताप यादव को विरोधियों का साथ मिला है. बीजेपी और जेडीयू तेज प्रताप के पक्ष में उतर आए हैं. बीजेपी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना में बुधवार को कहा कि वंशवादी रातनीतिक पार्टियों में जब दो वारिस हो जाते हैं, तो ऐसी स्थिति सामने आ जाती है. सुशील मोदी ने कहा, "आरजेडी वंशवाद की कलह झेल रहा है. यह दो वारिसों को बीच का संघर्ष है. सारण से तेज प्रताप यादव के ससुर को टिकट देकर आरजेडी तेज प्रताप के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है."
उन्होंने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं में तेज प्रताप की मांग ज्यादा है. लोगों का कहना है कि तेज प्रताप के भाषण देने की शैली लालू प्रसाद जैसी है. उन्होंने यह भी कहा कि यह संघर्ष अब थमने वाला नहीं है.
इधर, जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेज प्रताप के पक्ष में उतरते हुए कहा कि यह राजनीतिक हक की लड़ाई है, इसलिए तेज प्रताप लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई से ज्यादा अंतर से विधानसभा चुनाव में विजयी हुए थे. इसके बावजूद उनको हक नहीं दिया गया.
बता दें कि तेज प्रताप यादव आरजेडी में टिकट बंटवारे से नाराज हैं. उन्होंने जहानाबाद और शिवहर सीट से अपनी पसंद के प्रत्याशी को उतारने की मांग की है. तेज प्रताप अपने ससुर चंद्रिका राय को भी सारण से टिकट दिए जाने से नाराज हैं. सारण सीट से उन्होंने राबड़ी देवी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है.
BJP के सुनील पिंटू JDU में शामिल, सीतामढ़ी से लड़ेंगे चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने बुधवार को जेडीयू की सदस्यता ली. सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही उन्हें सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंगेर से प्रत्याशी और बिहार के मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सुनील कुमार पिंटू को जेडीयू की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि पिंटू सीतामढ़ी से एनडीए के उम्मीदवार होंगे.
जेडीयू ने डॉ. वरुण कुमार को सीतामढ़ी से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने बाद में चुनाव लड़ने में असमर्थता जताते हुए पार्टी को एक खत लिखा था, जिसे पार्टी ने मंजूर कर लिया.
पिंटू चार बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त पिंटू ने कहा कि हम एनडीए उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले से भी चुनाव की तैयारियां पार्टी द्वारा चल रही थी. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. सीतामढ़ी में पांचवें चरण यानी 6 मई को वोट डाले जाएंगे. बिहार में एनडीए में शामिल बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें -Qलखनऊ:विपक्षी दलों के कई नेता BJP में आए,योगी का अजीत सिंह पर आरोप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)