ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: नीतीश ने किया शहीदों को याद, हिंदुत्व है तो देश है: गिरिराज

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गिरिराज सिंह का एक और विवादित बयान

'हिंदुस्तान' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत देश तब तक ही है, जब तक हिंदुत्व है. मुंगेर पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि मौजूदा हालात देखकर लगता है कि इस देश में जब तक हिंदुत्व है, तब तक देश रहेगा.

‘‘हम (हिंदू) जाति-पांत में बंटकर अपने देश और धर्म को नहीं बचा सकते हैं. इसके लिए हमें जातिगत भावना से ऊपर उठना होगा. धार्मिक आयोजनों से हमारे अंदर जाति-पाति की भावना मिटेगी और समरस समाज का निर्माण होगा.’’
गिरिराज सिंह

साथ ही गिरिराज सिंह ने देश में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, उसी तरह से सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक समान कानून लाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM और राज्यपाल ने शहीदों को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि‍

शहीद दिवस के मौके पर शहीद स्मारक में राजकीय समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

11 अगस्त 1942 को 7 फ्रीडम फाइटर, उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति प्रसाद, देवी प्रसाद चौधरी, राजेंद्र सिंह और राम गोविंद सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया जाता है. ये सातों युवा राष्ट्रीय झंडा फहराने के दौरान इसी जगह शहीद हुए थे (जहां आज पटना में शहीद स्मारक बना हुआ है).

इस मौके पर बिहार के कई मंत्री और नेता भी श्रद्धांजलि‍ देते हुए नजर आए.

दशहरा तक बिहार के सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में आई बैंक:सुशील मोदी

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में दशहरा तक ‘आई बैंक’ (नेत्र कोष) की स्थापना कर वहां प्रशिक्षित कर्मियों और मोटिवेटर की नियुक्ति की जाएगी.

सुशील मोदी ने कहा कि इसके लिए मेडिकल कॉलेजों को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. अगले एक साल में एक हजार कॉर्निया ट्रांस्प्लांट का लक्ष्य हासिल किया जाएगा. देहदान समिति ‘ब्लाइंड वॉक’ आयोजित करेगी ताकि नेत्रहीन लोगों की जिंदगी की मुश्किलें समझी जा सकें.

सुशील मोदी ने कहा कि साल 2013 में आरएसएस के वर्तमान सर संघ चालक मोहन भागवत की प्रेरणा से दधीचि देहदान समिति की शुरुआत की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब अकेले चुनाव लड़ेंगे मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में बनी महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया.

जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी के साथ ऐसा ही कुछ चार साल पहले बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी हुआ था. मांझी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दबाव है कि हम सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ें क्योंकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन दोनों ने हमें कम करके आंका है,’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×