ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: हरियाणा में दिखे तेजस्वी, बाढ़ पर गिरिराज ने मांगी माफी

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीतीश दिल्ली में भरेंगे नामांकन

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नामांकन करेंगे. नीतीश कुमार के नाम पर पार्टी में सर्वसम्मति है फिर भी नीतीश औपचारिकता के लिए नामांकन करेंगे.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े के सामने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में दोपहर 3 बजे नीतीश कुमार के प्रतिनिधि उनकी ओर से नामांकन करेंगे. इसके बाद 5 अक्टूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी और 6 अक्टूबर की शाम तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसी वक्त नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने बहनोई का नामांकन दर्ज कराने हरियाणा पहुंचे तेजस्वी

एक तरफ बिहार और खासकर पटना बाढ़ की चपेट में हैं लाखों लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लेकिन बिहार के नेता प्रतिपक्षा तेजस्वी यादव हरियाणा में हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उनके बहनोई चिरंजीव राव को टिकट मिला है. तेजस्वी यादव रेवाड़ी उनके साथ नजर आए. नामांकन के दौरान दोनों एक साथ दिखे.

0

बिहार में बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हुई

बिहार में बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण और बाढ़ में डूबने से 73 लोगों की मौत हो गई. 27 सितंबर से 30 सितंबर तक राज्य में हुई बारिश और नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा सहित बिहार के 14 जिलों में 85 प्रखण्ड के 477 पंचायतों के 1179 गांव में 18.70 लाख आबादी प्रभावित हुई है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए 56 राहत शिविर और 366 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. लोगों की मदद के लिए कुल 979 सरकारी और निजी नावों का संचालन किया जा रहा है. इन जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्यों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की कुल 21 टीमों को लगाया गया है. इनमें गुवाहाटी से बुलाई गई एनडीआरएफ की अतिरिक्त 4 टीमें शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाढ़ पर गिरिराज सिंह की माफी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पटना में जलजमाव के लिए जनता नहीं एनडीए जिम्मेदार है और हम जनता से क्षमा याचना करेंगे. इससे पहले भी बिहार बाढ़ को लेकर गिरिराज सिंह राज्य सरकार की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि पटना का जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं, व्यवस्था की अव्यवस्था और सरकार की चूक है.

‘‘मैं बेगूसराय से जनप्रतिनिधि हूं, अगर यहां कुछ नहीं होता है तो कमियों को हम स्वीकारेंगे और जनता से क्षमा याचना करेंगे. एनडीए का हिस्सा होने के साथ पटना में भी बीजेपी के कई सांसद हैं और वहां की जनता ने हमपर भरोसा किया. जो बाढ़ आई उसके लिए जनता नहीं हम जिम्मेदार हैं. हम जनता से क्षमा याचना करेंगे. मेरी पीड़ा पटना महानगर में बसे हुए लोगों को लेकर है, जिनका सारा सामान बर्बाद हो गया. हम पानी निकासी को लेकर सतर्क नहीं हो पाए. अगर हम सचेत हो जाते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता.’’
गिरिराज सिंह
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाढ़ से निपटने के लिए नवीन पटनायक ने बढ़ाया मदद का हाथ

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सीएम नीतीश कुमार से बिहार में मौजूदा बाढ़ की स्थिति पर बात की. गुरुवार की शाम फोन पर बात करते हुए मुख्यमंत्री पटनायक ने बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के प्रयासों में बिहार सरकार को हर संभव मदद की पेशकश की.

27 और 30 सितंबर के बीच लगातार हुई भारी बारिश के बाद राजधानी पटना सहित बिहार के 15 जिलों में बाढ़ आई हुई है. इससे करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×