ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: नीतीश ने दिया धोखा- तेजस्वी, अस्पताल गए पासवान

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेजस्वी ने नीतीश को बताया ‘गिरगिट’

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उनको गिरगिट करार दिया है. तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘नीतीश जी ने ना सिर्फ हमारे साथ विश्वासघात किया बल्कि उन मूल सिद्धांतों का भी त्याग कर दिया जिस पर धर्मनिरपेक्ष-समाजवादी राजनीति टिकी हुई है. केवल हम नहीं बल्कि वे लोग भी जो प्रगतिशील राजनीति में यकीन रखते हैं, वे गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले व्यक्ति को अपनाने को अनिच्छुक है.’

अपने इस ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाले चुनावों में जेडीयू के साथ उनका गठबंधन नहीं होगा. बता दें कि पटना में आई बाढ़ को लेकर भी तेजस्वी एनडीए के खिलाफ हमलावर नजर आए थे. तेजस्वी ने बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच हो रही नोक-झोंक को 'कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई' बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलजेपी चीफ रामविलास पासवान अस्पताल गए

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी अटकलों और आशंकाओं को दूर करते हुए रामविलास पासवान ने खुद ट्वीट कर स्थिति साफ की और कहा, ‘मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. आज रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल आया था.’

खबर है कि पासवान इस हफ्ते 11 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए उनके भतीजे और समस्तीपुर से पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज प्रत्याशी हैं.

रामचंद्र पासवान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जहां 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

0

गणतिज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह से PMCH में मिले पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीएमसीएच में इलाज करा रहे बिहार के मशहूर गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके परिजनों को आर्थिक मदद भी की और कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के गौरव हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा उनकी प्रतिभा की हमेशा से अनदेखी की गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

“एक समय हमने वशिष्ठ बाबू को मधेपुरा यूनवर्सिटी में बुलाया था, मगर सरकार ने हमारी सुनी नहीं. वशिष्ठ बाबू इस सिस्टम में फिट नहीं बैठते हैं, इसलिए आज सरकार ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है.”
पप्पू यादव

पप्पू पीएमसीएच के डेंगू वार्ड के मरीजों से भी मिले और स्थिति का जायजा लिया. शहर में जल-जमाव के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता ने 16 दिन की बच्ची की जमीन पर पटक कर हत्या की

शेखपुरा इलाके में पत्नी से झगड़े के बाद एक शख्स ने अपनी 16 दिन की बेटी को जमीन पर पटक के मार दिया. थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि कोरमा थाना क्षेत्र के कुरौनी गांव के रहने वाले सोहराज चौधरी ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद गुस्से में आकर चौधरी ने पत्नी की गोद से बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि बच्‍ची के मां के रोने की आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले लोग घटनास्थल की ओर भागे और बच्ची के पिता को पकड़ लिया. वह खून से लथपथ बच्ची के शव के पास सदमे में खड़ा था.

कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शिशु के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कटिहार में नहाने गए 5 बच्चे पानी में डूबे

कटिहार जिले के बोचाही आदिवासी गांव मे नहाने गए करने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सभी बच्चे आदिवासी समुदाय के हैं. ग्रामीणों के सहयोग से सभी डूबे हुए बच्चों का शव पानी से बाहर निकला गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ संजीव कुमार, थाना अध्यक्ष अशोक मेहता बोचाही गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.

घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक में तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×