ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने लॉन्च किया ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लॉन्च इवेंट में मौजूद 

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ लॉन्च किया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह अभियान रोजगार के मौके मुहैया कराने के लिए स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने और औद्योगिक संगठनों के साथ साझेदारी करने पर केंद्रित है. 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,

  • कोरोना संकट के साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 'जान भी और जहान भी' का मंत्र दिया और उसके बाद कामगारों और श्रमिकों के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया.
  • 1 करोड़ 25 लाख से अधिक कामगारों और श्रमिकों को रोजगार, उद्योगों में समायोजन और स्वत: रोजगार के तहत कार्य दिया जा रहा है.
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री के कर कमलों से 4 लाख 3 हजार सूक्ष्‍म, लघु, मध्यम उद्यम से जुड़ी हुई यूनिटों को 10 हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण का वितरण भी ऑनलाइन यहां प्रारंभ हो रहा है.

अभियान के लॉन्च इवेंट में पीएम मोदी ने कहा, ''भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान ने आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम को प्रेरणा दी है. यानी केंद्र सरकार की योजना को योगी जी की सरकार ने गुणात्मक और संख्यात्मक दोनों ही तरीकों से विस्तार दे दिया है.''

अभियान लॉन्च होने से पहले एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि COVID-19 महामारी का श्रमबल, खासकर प्रवासी मजदूरों पर बुरा असर पड़ा है. इसमें कहा गया कि COVID-19 से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए प्रवासी और ग्रामीण मजदूरों को आधारभूत सुविधाएं और आजीविका के अवसर मुहैया कराए जाने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×