ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतापगढ़: नायब नाजिर की मौत मामले में SDM समेत 4 पर हत्या के तहत केस

नायाब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की 2 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील के नायब नाजिर की मौत के मामले में पुलिस ने एसडीएम पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कुल 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की 2 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गयी. तहसील के कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा ने एसडीएम पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.

पुलिस ने सुनील शर्मा के बेटे सुधीर शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की 302, 308, 323, 452 और 504 धाराएं लगाई गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसडीएम को हटाया गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएम डॉ नितिन बंसल ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह को तहसील से हटा गिया गया है. साथ ही डीएम ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील कुमार शर्मा लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात था और वो लालगंज में ही स्थित सरकारी आवास में रहता था. 31 मार्च की सुबह करीब वो तहसील पहुंचा और उसने एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया.

सुनील कुमार शर्मा की पीठ पर लाठी-डंडों से मारे जाने के कारण गंभीर चोट के निशान थे. मीडिया को दिए अपने बयान में सुनील कुमार शर्मा ने कहा था कि माफी मांगने के बाद भी उसकी पिटाई की गयी थी.

हालांकि, एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया और दावा किया था कि सुनील कुमार अक्सर नशे में धुत रहता है और सरकारी आवास में हंगामा करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×