ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतापगढ़: तहसील के कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत, SDM पर लाठी से पिटाई का आरोप

पीठ पर लाठी-डंडे से पिटाई के गंभीर चोट के साथ सुनील कुमार एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाता रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के लालगंज तहसील के नायाब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की शनिवार, 2 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गयी है. सुनील कुमार शर्मा का पिछले दो दिनों से सीएचसी में इलाज चल रहा था. तहसील के इस कर्मचारी ने उपजिलाधिकारी (SDM) पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. पीठ पर लाठी-डंडे से पिटाई के गंभीर चोट के साथ सुनील कुमार गुरुवार, 31 मार्च को एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाता रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील कुमार शर्मा लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात था और वह लालगंज में ही स्थित सरकारी आवास में रहता था. गुरुवार की सुबह करीब वह तहसील पहुंचा और उसने उपजिलाधिकारी (SDM) ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया.

सुनील कुमार शर्मा की पीठ पर लाठी-डंडों से मारे जाने के कारण गंभीर चोट के निशान थे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया और दावा किया था कि सुनील कुमार अक्सर नशे में धुत रहता है और सरकारी आवास में हंगामा करता है.

मीडिया को दिए अपने बयान में सुनील कुमार शर्मा ने कहा था कि माफी मांगने के बाद भी उसकी पिटाई की गयी थी.

आरोप है कि प्रसाशन के दबाव के चलते पीड़ित नायब नाजिर सुनील कुमार की हालत गम्भीर होने के बावजूद उन्हें उच्च सेंटर रेफर नही किया गया था. अब साथी की मौत के बाद कर्मचारियों में जमकर आक्रोश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×