ADVERTISEMENTREMOVE AD

नासिक की जेल में कैदी ने की खुदकुशी, पेट में मिला सुसाइड नोट

जेल के कर्मचारियों का कहना है कि कैदी सुबह 6 बजे नमाज पढ़ने के लिए उठा था.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक मरीज के पेट के अंदर सुसाइड मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. कुछ दिन पहले की इस जेल में एक कैदी का शव सेल के अंदर फांसी पर लटका हुआ मिला था. जेल से रिहा हुआ कुछ कैदियों ने जेल के स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कुछ दिन पहले ही असगर मंसूरी नाम के एक कैदी की लाश मिली थी. पोस्टमार्टम के बाद उसके पेट से 2 पन्नों का मराठी में सुसाइड लेटर मिला. जो एक प्लास्टिक में लिपटा हुआ था.

जेल के कर्मचारियों का कहना है कि कैदी सुबह 6 बजे नमाज पढ़ने के लिए उठा था. और उसने किसी कपड़े के टुकड़े से फांसी लगा ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अधिकारी ने बताया कि कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि मंसूरी के लिए नोट किसने लिखा था. क्योंकि उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ या लिख नहीं सकता था. मंसूरी, जो हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा था, उसने लगभग 14 साल जेल में पूरे किए थे, और जेल कर्मचारियों की सहायता करने के लिए एक वार्डर की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें रात में सतर्कता बरतना भी शामिल था.

हालांकि मंसूरी के जेल के जिन साथियों ने जो लेटर लिखा है, उसमें दावा किया है कि उसे कुछ हफ्तों से सजा के तौर पर अलग सेल में रखा गया था. शिकायत करने वाले कैदियों का आरोप है कि जेल का एक कर्मचारी जेल के कैदियों को फोन मुहैया कराता था और दूसरे गैरकानूनी गतिविधियों से शामिल था, उसे डर था कि मंसूरी कहीं अपने अधिकारियों से उसकी शिकायत ना कर दे.

लेटर में इस बात का भी जिक्र है कि उसे परेशान किया जा रहा था, एक कैदी ने लिखा है कि उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें धमकी दी जा रही है कि उनके खिलाफ एक झूठा मामला दर्ज किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें