ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: AAP सरकार का एक साल,भगवंत मान बोले- 26 हजार नौकरियां दीं, क्राइम हुआ कम

Punjab विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 92 पर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई थी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने पंजाब की जनता को बधाई देते हुए कहा कि आज पंजाब में पंजाबियों द्वारा बनाई अपनी सरकार को एक साल पूरा हो गया है. एक साल पहले पंजाब के लोगों ने बहुत बड़ा फतवा दिया और इतिहास में पहली बार या कहें आजादी के बाद पहली बार कोई पार्टी इतने बड़े मैनडेट के साथ जीतकर आई.

साथ ही सीएम मान ने कहा कि जैसे आप पार्टी ने दिल्ली को चमका दिया, वैसा ही पंजाब को चमकाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि ठीक एक साल पहले पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 92 पर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई थी. वहीं सत्ता में बैठी कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई थी. जबकि बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं.

भगवंत मान ने गिनाए अपने काम

भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावों के समय जनता से सिर्फ वादे ही नहीं किए बल्कि गारंटी दी थी.

भगवंत मान ने कहा कि पहली ही साल में उनकी सरकार द्वारा पंजाब में 26 हजार 797 नौकरियां दी गई हैं. 28 हजार कच्चे कर्मचारियों की नौकरी पक्की की है.

उन्होंने बिजली के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि फ्री बिजली की बात पर जहां विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही थीं कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा, लेकिन इस वाबजूद सरकार ने अपने वादे को निभाते हुए एक जुलाई से फ्री बिजली दी. फिलहाल पंजाब के लगभग 87% घरों में 600 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है.

0

क्राइम कंट्रोल पर पंजाब सरकार का दावा

भगवंत मान ने कहा, बड़े-बड़े माफिया हमने खत्म कर दिए एक साल में. सैंड माफिया थे, रेत ब्लैक में बिकते थे. हमने उसे रोका. रेत का रेट फिक्स किया.

  • AGTF ने किए 582 Gangsters गिरफ्तार, 5 ढेर

  • 1 साल में 17,568 तस्करों से 863.9kg हैरोइन, 888kg अफीम व 1229kg गांजा जब्त

  • ₹10.36cr की ड्रग मनी जब्त

एक साल में पंजाब सरकार ने खोले 503 मोहल्ला क्लीनिक 

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने एक साल में 503 मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. सरकार ने अपना वादा पूरा किया है. 12 से 15 लाख लोग इन मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज का फायदा ले चुके हैं.

शिक्षा के क्षेत्र में काम पर बात करते हुए मान ने कहा कि हम पंजाब में 16 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं. जिसमें से 3 का शीलान्यास हो चुका है. भगवंक मान ने यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान लौटे मेडिकल स्टूडेंट की चर्चा करते हुए कहा कि जब यूक्रेन में दिक्कत आई, तो बहुत से मेडिकल स्टूडेंट वापस वतन लौटे. पंजाब वाले मुझसे मिले, वो सब अच्छे नंबर लाने वाले बच्चे थे. यहां महंगी पढ़ाई थी, इसलिए वे वहां गए थे. ऐसे में हमें विचार आया कि क्यों न हम मेडिकल कॉलेज बनाकर पंजाब को शिक्षा का हब बना दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×