ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: कोरोना पर नीतीश की बैठक, पुलिस की टीम पर हमला

पढें- बिहार की बड़ी खबरें एक साथ

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना पर सीएम नीतीश कुमार की बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन में रोजगार सृजन और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों पर बैठक की. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश देते हुये कहा कि उद्योग विभाग अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के कार्य में तेजी लायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मानसून की शुरुआत के पूर्व बाढ़ नियंत्रण के लिये कुछ जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना होगा.

उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव और सचिव खुद निगरानी करें और इंजीनियर एवं श्रमिकों को प्रेरित भी करते रहें. कार्य स्थल पर जरूरी सुविधाओं और सुरक्षा का ख्याल रखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग, दिशा-निर्देशों के अधीन एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करते हुए योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों और मजदूरों को रोजगार मिल सके.

पुलिस टीम पर हमला

बिहार के औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण जिलों में स्वास्थ्य जांच करने और लॉकडाउन का अनुपालन कराने गयी स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और प्रशासन की टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया. जिसमें 17 सरकारी कर्मचारी घायल हो गए. औरंगाबाद जिले के एकौनी गांव में स्क्रीनिंग करने गयी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर कुछ लोगों के किए गए हमले और पथराव में दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दो थानाध्यक्ष समेत 11 लोग घायल हो गये.

औरंगाबाद जिला जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 44 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में डॉ अर्जुन कुमार, एएनएम नीलू कुमारी, केयर मैनेजर अनूप कुमार मिश्रा और ड्राइवर सूरज कुमार घायल हो गये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड हाइकोर्ट सख्त

झारखंड हाइकोर्ट ने रांची में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के ‘हॉट स्पॉट’ हिंदपीढ़ी से लोगों के सड़क पर निकलने और शहर के दूसरे इलाकों में जाने को समाज के लिए खतरा बताया है. इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और अन्य को नोटिस जारी कर 17अप्रैल को जवाब देने का निर्देश दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के जज संजय कुमार द्विवेदी ने दो स्थानीय अखबारों में रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के लोगों के लॉकडाउन का उल्लंघन कर शहर के दूसरे इलाकों में जाने की खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए आज इस मामले की सुनवाई की और नोटिस जारी किये. जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मरीज मिले वहां नियमों का पालन नहीं किए जाने को झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीर मामला बताया.

बिहार में 72 लोग कोरोना से संक्रमित

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार शाम कर बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 72 तक पहुंच गई. बुधवार को 2 नए केस सामने आए, जिसमें एक केस वैशाली का है जिसमें 35 साल के एक युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया है, वहीं एक 60 साल के बुजुर्ग भी संक्रमित हैं, जो दुबई के एक शख्स के संपर्क में आए थे.

0

लॉकडाउन में फंसे मजदूर ने की खुदकुशी

तेलंगाना में बिहार के 24 साल प्रवासी मजदूर ने खुदकुशी कर ली, क्योंकि लॉकडाउन के कारण वह अपने घर नहीं लौट पाया, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लखीसराय जिले का रहने वाले इस युवक का शव सोमवार को उप्पल इलाके में उसके कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला.

युवक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. युवक के परिवार के लोगों ने उसके दोस्त को सूचित किया कि वह रविवार से ही फोन नहीं उठा रहा है, इसपर उसने पुलिस को बताया. दरवाजा तोड़ने पर युवक का शव पंखे से लटकता हुआ मिला.

जांच में पुलिस को पता चला है कि वह घर जाने की सोच रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×