ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख के करीब

अब तक राज्य में 7.38 लाख कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं, और 5500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर भारत के राजस्थान में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख पार होने वाली है. राज्य में 8 मई को कोविड के 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. राजस्थान में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 17,987 नए मामले रिकॉर्ड किए गए, और 17,667 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में 160 लोगों की मौत हो गई.

इसी के साथ राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख छूने को है. अब तक राज्य में 7.38 लाख कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं, और 5500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 5.33 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब तक राज्य में 7.38 लाख कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं, और 5500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले एक दिन में जयपुर (4202), जोधपुर (1852), उदयपुर (1032) और अलवर (1003) में हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए.

कितने जिलों में सबसे ज्यादा केस?

राजस्थान में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला राजधानी जयपुर है, जहां अब तक करीब डेढ़ लाख कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं. जोधपुर, अलवर, बीकानेर और उदयपुर भी कोविड से बुरी तरह प्रभावित है.

0

14 दिन के लिए राज्य में लॉकडाउन

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में 14 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. ये लॉकडाउन 10 मई की सुबह 5 बजे से 24 मई की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. सरकार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ये अहम कदम उठाए गए हैं.

इस दौरान मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल और होटल जैसी जगह शादी-समारोह के लिए बंद रहेंगी. सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. मेडिकल सेवाओं के अलावा सभी प्रकार के निजी या सरकारी वाहनों को अनुमति नहीं होगी. राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पुरानी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. अगर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाई जाती है तो 15 दिन के लिए क्वॉरन्टीन किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×