ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेन की संसद में वोटिंग के दौरान पहुंचा चूहा, भागने लगे सांसद

शांत रहने की अपील के बावजूद कई सदस्य चीख रहे हैं और इधर-उधर भागते-दौड़ते नजर आ रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्पेन की संसद (Parliament ) में एक चुहा सांसदों के लिए आफत बनकर आया. संसद में जैसे ही चूहा घुसा वहां अफरा-तफरी मच गई. मामला बुधवार का है, जब स्पेन की संसद में एक बिल पर वोटिंग चल रही थी. तभी सदन में एक चूहा घुस आया और फिर सारा कामकाज ठप हो गया. वहां मौजूद महिला सांसद चिल्लाने लगीं और कुछ लोग इधर-उधर भागते दिखे तो वहीं, कुछ लोग पैर ऊपर करके खुद को बचाने की कोशिश में जुट गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में दिख रहा है कि महिला सांसद कुछ बोल रही हैं और अचानक जैसे ही चुहे को देखती हैं वो चौंककर चुप हो जाती हैं, उसके बाद संसद में मौजूद सभी सांसद इधर-उधर भागने लगते हैं, तो वहीं कुछ लोग चुहे को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाते हुए नजर आ रहे हैं.

शांत रहने की अपील के बावजूद कई सदस्य चीख रहे हैं और इधर-उधर भागते-दौड़ते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सदस्य इस बात पर मतदान करने वाले थे कि पूर्व रीजनल प्रेसिडेंट सुजाना डियाज को सीनेटर के रूप में नियुक्त किया जाए या नहीं? इस पर वोट डालने से पहले चूहे ने संसद की कार्यवाही को रोक दिया और सांसद अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागने लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×