एंटीलिया बम केस और मनसुख हीरेन की मौत के मामले में गिरफ्तार हुए सचिन वझे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा कि 'मुंबई पुलिस में सचिन वझे की फिर से बहाली पर मैंने कुछ नेताओं को चेताया था कि सचिन वझे महाराष्ट्र सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.'
'सचिन वझे को लेकर नेताओं को चेताया था'
मुंबई मिरर के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि- 'जब सचिन वझे को मुंबई पुलिस में दोबारा से बहाल करने की योजना थी. उस समय मैंने कुछ नेताओं को सूचित किया था कि, वझे हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकता है. सचिन वझे का व्यवहार और उसके काम करने के तरीके से महाराष्ट्र सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.'
हालांकि जब संजय राउत से उन नेताओं के नाम पूछे गए, तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया और कहा कि, वे नेता इस बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.
संजय राउत ने कहा कि, “सक्रिय राजनीति में आने से पहले उन्होंने कई वर्षों तक पत्रकार के तौर पर काम किया और वे सचिन वझे को काफी अच्छे तरीके से जानते थे.”
सचिन वझे केस महाराष्ट्र सरकार के लिए सबक
राउत ने कहा कि “आदमी कोई बुरा नहीं होता है, लेकिन परिस्थितियां कभी उसे बुरा बना देती हैं.”
“सचिन वझे का प्रकरण महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए एक सबक है. सचिन वझे से जुड़े इस पूरे विवादित प्रकरण ने महाराष्ट्र सरकार को सबक सिखाया है.”संजय राउत, नेता, शिवसेना
राउत ने उद्धव ठाकरे का किया बचाव
वहीं संजय राउत ने सचिन वझे को लेकर उद्धव ठाकरे का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को वझे की उसकी गतिविधियों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी.
बता दें कि सचिन वझे को मुकेश अंबानी धमकी केस और मनसुख हीरेन की मौत के मामले में NIA ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी सचिन वझे पर पुलिस कस्टडी में बम ब्लास्ट के आरोपी ख्वाजा युनिस की मौत को लेकर आरोप लगे थे. जिसके बाद 2004 में सचिन वझे को सस्पेंड कर दिया गया था. कभी शिवसेना से जुड़ रहे वझे को पिछले साल मुंबई पुलिस में दोबारा बहाल किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)