ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना MLA का CM को खत-“PM मोदी के साथ जाने में ही पार्टी का हित”

शिवसेना विधायक Pratap Sarnaik ने चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें और उनके परिवार को गलत मामलों में फंसाया जा रहा है.

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर वापस बीजेपी के साथ होने के लिए कहा है. चिट्ठी में सरनाईक ने कहा है कि पीएम मोदी के साथ जाने में ही शिवसेना का हित है. सरनाईक का मानना है इससे केंद्रीय एजेंसियों द्वारा टारगेट पर लिए शिवसेना के नेताओं और उनके परिवार को भी राहत मिल सकती है. साथ ही विधायक ने महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (MVA) में शामिल सहयोगी दल एनसीपी और कांग्रेस पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं में सेंध लगाने का गंभीर आरोप भी लगाया है. सामने आई चिट्ठी में तारीख 1 जून लिखी है.

19 जून को शिवसेना के स्थापना दिन के मौके पर उद्धव ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था. ठीक उसके बाद, आज बीस दिन पहले लिखी ये चिट्ठी सामने आई है.

मुख्यमंत्री उद्धव ने हाल ही प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी, जिसमें दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रताप सरनाईक ने चिट्ठी में क्या लिखा?

प्रताप सरनाईक ने केंद्रीय एजेंसियों का हवाला देते हुए उद्धव ठाकरे से कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को गलत मामलों में फंसाया जा रहा है. पिछले सात महीनों से वो ED के केस बिना किसी की मदद से अकेले लड़ रहे है. इस सब में उनके और उनके परिवार को काफी परिशनियों से गुजरना पड़ा है.

शिवसेना विधायक Pratap Sarnaik  ने चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें और उनके परिवार को गलत मामलों में फंसाया जा रहा है.

सरनाईक ने लिखा कि MVA सरकार की स्थापना के बाद आज शिवसेना का मुख्यमंत्री बना है. बावजूद इसके, शिवसेना विधायकों के काम नही हो रहे हैं. बल्कि कांग्रेस और NCP के विधायकों के काम जल्दी होते है, जिस वजह से शिवसेना विधायकों में सत्ता में होते हुए भी नाराजी है.

“NCP पार्टी, बीजेपी को छोड़ शिवसेना के कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने में फोड़ने में लगी हुई है. इस सब से मन में सवाल खड़ा होता है कि क्या शिवसेना को कमजोर बनाने के लिए MVA सरकार की स्थापन हुई है.”
प्रताप सरनाईक
0

सरनाईक ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि "फिर एक बार पीएम मोदी के साथ गठबंधन कर लेने में ही शिवसेना पार्टी का हित है. अलग होने के बाद आज भी शिवसेना-बीजेपी के कई नेताओं में अच्छे संबंध है. इससे आनेवाले मुंबई, ठाणे महानगर निगम चुनावों में शिवसेना को फायदा होगा."

आखिर में सरनाईक कहते है कि युद्ध में अभिमन्यु और कर्ण की तरह बलिदान देने की बजाय धनुर्धारी अर्जुन की तरह लड़ना सही होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है प्रताप सरनाईक?

प्रताप सरनाईक ठाणे के ओवला-माजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के तीन टर्म के विधायक है. वे शिवसेना के प्रवक्ता भी है. सरनाईक बीजेपी के खिलाफ आक्रमक भूमिका रखने में हमेशा आगे रहते थे. बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने जब मुंबई की तुलना POK से की थी, तब उन्होंने कंगना पर राजद्रोह का मामला दर्ज कराने की मांग की थी. साथ ही सदन में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाए थे, जिसके बाद वे चर्चा में आए थे.

उसके बाद प्रताप सरनाईक पर ED का छापा पड़ा था. मुंबई और लोनावला स्थित घर और दफ्तर पर कुल 10 जगहों पर ED ने छापेमारी की थी. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में उनके बेटे विहंग सरनाईक से ED ने पूछताछ भी की थी. उनके परिवार पर टॉप्स सिक्योरिटी कंपनी में अवैध ट्रांजैक्शन के आरोप लगे है, जिसमें उनकी जांच शुरू है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×