ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में किया तीन 'बेटियों' का कन्यादान

करीब दो दशक पहले शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने 7 लड़कियों और 2 लड़कों को लिया था गोद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'मामा' और 'भैया' के नाम से पुकारे जाने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार,15 जुलाई को विदिशा में अपनी तीन 'बेटियों' का कन्यादान किया. विदिशा के प्रसिद्ध बड़े वाले गणेश मंदिर में एक सामान्य समारोह में यह विवाह संपन्न हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुख्यमंत्री ने कन्यादान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा "आज मेरी तीन बेटियां अपनी भावी मंगलमय जीवन में प्रवेश कर रही हैं. यह दिन हर पिता के लिए अत्यंत शुभत्व और सौभाग्य का दिन होता है"

करीब दो दशक पहले शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने विदिशा के सुंदर सेवा आश्रम में पली-बढ़ी 7 लड़कियों और 2 लड़कों की देखभाल की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी. शिवराज सिंह चौहान ने इनकी शिक्षा से लेकर सारा खर्च खुद उठाया है.

इनमें से चार लड़कियों और एक लड़के की शादी उन्होंने पहले कर दी थी. 15 जुलाई को बाकी तीन 'बेटियों' राधा, सुमन और प्रीति का विवाह शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने पूरे रीति रिवाज से संपन्न कराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×