ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:24 घंटे में कोरोना से 352 की मौत, कानपुर में ही 66 की गई जान

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,079 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 352 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है, वहीं अकेले कानपुर में 66 लोगों की जान चली गई. 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,858 नए मामले आए हैं, जबकि 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. लखनऊ में 2407 नए संक्रमित मिले हैं.

राहत की बात है कि राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. सोमवार को जहां लखनऊ में 36 हजार से अधिक सक्रिय केस थे वहीं, मंगलवार को यह घटकर 33,689 रह गए हैं,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,079 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में प्रदेश में सबसे ज्यादा 2407 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो गई है.

कानपुर नगर में भी 13193, वाराणसी में 12888, प्रयागराज में 10101, मेरठ में 11373, बरेली में 7692, गोरखपुर में 8783 संक्रमित मरीज हैं, गौतमबुद्धनगर में 8062 संक्रमित मरीज हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे कम हाथरस में 455 मरीज हैं. कौशांबी में 624, कासगंज में 629 मरीज हैं. श्रावस्ती में भी 864 और अंबेडकर नगर में 888 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

पिछले 24 घंटों में 352 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई. कानपुर में सबसे अधिक 66 मौत कोरोना से हुई लखनऊ में 22, गाजियाबाद में 24, वाराणसी में 19, झांसी में 15, चंदौली में 13, भदोही में 14 मरीजों की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को दो लाख आठ हजार 558 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, इनमें से एक लाख 18 हजार से अधिक आरटीपीसीआर के जरिए जांच की गई. अब तक प्रदेश में कुल चार करोड़ 18 लाख 223 जांचें की जा चुकी हैं.

यूपी के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घटने की तरफ है. ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की तरफ है, 30 अप्रैल को प्रदेश में 34,626 मामले आए थे और 32,494 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे. वहीं, सोमवार को 25,858 नए मामले आए और 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

Covid:देश में 24 घंटे में 4 हजार के करीब मौत,अबतक सबसे बड़ा स्पाइक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×