ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब्बास–निखत अंसारी की मदद करने वाले SP नेता फराज ने किया सरेंडर

Abbas-Nikhat: रिमांड पर पूछताछ के बाद चित्रकूट पुलिस का दावा, पैसे के लेनदेन और सुविधाएं मुहैया कराने के कई सबूत है

Published
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

चित्रकूट की जेल के अंदर अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी के मिलन कांड का भंडाफोड़ होने के बाद निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद पुलिस ने निखत और नियाज की कस्टडी लेने की अर्जी एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ में दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने निखत को 3 दिन और उसके ड्राइवर नियाज को 5 दिनों की पुलिस कस्टडी दी. वहीं उनकी मदद करने के आरोपी एसपी नेता फराज खान ने सरेंडर कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने निखत अंसारी से 3 दिनों तक पुलिस लाइन परिसर में रखकर लगातार पूछताछ की थी. जिसमें SP नेता फराज खान के मदद करने का आरोप लगा था. जिस पर पुलिस लगातार एसपी नेता से पूछताछ करने के लिए उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन एसपी नेता घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था.

20 फरवरी को पुलिस ने एसपी नेता फराज खान के घर पर छापा मारकर उसके पिता को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद मंगलवार, 20 फरवरी को एसपी  नेता और जिला महासचिव फराज खान ने कर्वी कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया है.

इधर, सरेंडर करने के बाद एसओजी और कर्वी कोतवाली की पुलिस ने फराज खान से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी डॉ विपिन कुमार ने प्रेस वार्ता की है.

जेल के अंदर अब्बास और निखत अंसारी के मिलन कांड के मामले की विवेचना चल रही है. जिसमें चित्रकूट जिले के समाजवादी पार्टी से जिला महासचिव फराज खान का नाम प्रकाश में आया है. निखत अंसारी और उसके ड्राइवर से आज पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान विवेचना में ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं जिससे पता चलता है कि एसपी नेता फराज खान निखत अंसारी और अब्बास अंसारी सहित अन्य अभियुक्तों के अनाधिकृत गतिविधियों में संलिप्त था और एसपी नेता ही इन लोगों की रहने और खर्चे का इंतजाम करता था.
डॉ विपिन कुमार,डीआईजी ,चित्रकूट धाम मंडल

डॉ विपिन कुमार ने कहा कि, जांच में एसपी नेता के कई ट्रांजैक्शन करने के साक्ष्य मिले हैं. एसपी नेता ने निखत अंसारी और अब्बास अंसारी से जेल में मिलने के नाम पर अधिकारियों को पैसे देता था. इतना ही नहीं वकील की फीस से लेकर कई चीजों का अरेंजमेंट SP नेता ही करता था.

पूरे मामले में एसपी नेता की सहभागिता है. इसलिए जिन धाराओं में निखत अंसारी और अब्बास अंसारी पर मुकदमा पंजीकृत है उन सभी धाराओं के सहित फराज खान पर धारा 34 आईपीसी के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. इस कांड में 1 जिले नहीं बल्कि कई जिलों तक इसकी चैन फैली होगी जो जांच की जा रही है. इस जांच के दौरान जिन लोगों का नाम प्रकाश में आएंगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
डॉ विपिन कुमार,डीआईजी ,चित्रकूट धाम मंडल

उन्होंने कहा कि निखत अंसारी जेल में अब्बास अंसारी से कुल 5 बार मिली थी और जिलाधिकारी को जो गाड़ी गिफ्ट में दिए जाने की बात सामने आ रही है उसकी भी जांच की जा रही है. इस जांच में पुलिस की 3 टीमें लगी हुई है जो अभी भी लगातार मामले में पूछताछ की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×