ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सीजन उत्पादन के लिए वेदांता के प्लांट को फिर से खोलने की अनुमति

वेदांता के स्टरलाइट प्लांट को केवल चार महीनों के लिए खोला जाएगा.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु सरकार ने तूतिकोरिन में वेदांता के प्लांट को ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. वेदांता के स्टरलाइट प्लांट को केवल चार महीनों के लिए खोला जाएगा. वेदांता ने ऑक्सीजन उत्पादन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी. कंपनी ने अपने प्लांट को दोबारा खोलने की अनुमति मांगते हुए कहा था कि वो मेडिकल ऑक्सीजन निशुल्क सप्लाई करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
13 लोगों की मौत के बाद कॉपर माइनिंग कंपनी, वेदांता के इस प्लांट को सरकार ने मई 2018 में सील कर दिया था. एंटी-स्टरलाइट प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

26 अप्रैल को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विपक्ष भी शामिल हुआ. इस बैठक में प्लांट को ऑक्सीजन उत्पादन के लिए फिर से खोले जाने पर सहमति बनी.

सरकार ने वेदांता को ऑक्सीजन उत्पादन की अनुमति देते हुए कहा कि वो इस दौरान कॉपर या दूसरे मटीरियल के प्रोडक्शन में न लगे. सरकार ने कहा कि उत्पादन के पीरियड को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन इसके अलावा किसी भी दूसरे काम के लिए प्लांट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

0

सुप्रीम कोर्ट में हुई थी सुनवाई

वेदांता ने प्लांट को फिर से खोले जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. 23 अप्रैल को कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने राज्य सरकार से प्लांट नहीं खोले जाने को लेकर सवाल किया था. कोर्ट ने कहा कि ऐसे समय में जब देश को ऑक्सीजन की जरूरत है तब कानून का हवाला देकर समस्या को बढ़ाया नहीं किया जा सकता है

चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, “ऑक्सीजन के उत्पादन को लेकर आप अपनी जिम्मेदारी पूरी क्यों नहीं करते हैं? सिर्फ इसलिए कि वेदांता के साथ आपको समस्या है, इसलिए आप ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं करने देंगे? ये किस प्रकार का विवाद है. हमें यह जानने में कोई रुचि नहीं है कि ये प्लांट वेदांता या कोई और चला रहा है. हम सिर्फ ऑक्सीजन का उत्पादन सुनिश्चित होने में रुचि रखते हैं.”

इसके जवाब में तमिलनाडु सरकार के वकील ने कहा था कि ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने से कानून-व्यवस्था को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है, क्योंकि स्थानीय लोग इसके विरोध में हैं.

हालांकि, अब सरकार ने चार महीने के लिए प्लांट को खोलने की अनुमति दे दी है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच देशभर से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी या कम प्रेशर की वजह से मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×