ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tamil Nadu Poll Of Polls: भारी बहुमत के साथ DMK+ की जीत का अनुमान

तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए कुल 234 सीटों में से कम से कम 118 सीटों की जरूरत 

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु में इस बार DMK की अगुवाई वाले गठबंधन की वापसी हो सकती है. राज्य के हालिया विधानसभा चुनाव के बाद सामने आए कई प्रमुख एग्जिट पोल्स में यह अनुमान लगाया गया है.

ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में DMK+ यानी UPA को 160-170 सीटें, जबकि AIADMK+ (NDA) को महज 58-68 सीटें मिल सकती हैं. बात वोट शेयर की करें तो UPA को 46.7 फीसदी और NDA को 35 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए कुल 234 सीटों में से कम से कम 118 सीटों की जरूरत होगी.
तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए कुल 234 सीटों में से कम से कम 118 सीटों की जरूरत 

Republic-CNX एग्जिट पोल का अनुमान है कि DMK+ को 160-170 सीटें, जबकि AIADMK+ को 58-68 सीटें मिल सकती हैं.

माना जा रहा है कि तमिलनाडु में इस बार AIADMK के खिलाफ जो पहलू रहे हैं, उनमें सत्ता विरोधी रुझान, BJP के साथ गठबंधन करके तमिल पहचान से समझौता करने के आरोप, जयललिता के निधन के बाद पहले की तरह पार्टी में अनुशासन और एकजुटता की कमी जैसे पहलू शामिल हैं. दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि द्रविड़ पहचान की रक्षा पर ज्यादा जोर, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच मजबूत आधार, CAA पर AIADMK का ‘यूटर्न’ जैसे पहलुओं ने DMK को फायदा पहुंचाया है.

साल 2016 के चुनाव के नतीजे क्या रहे थे?

पिछले विधानसभा चुनाव में AIADMK ने 135 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाई थी.

तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए कुल 234 सीटों में से कम से कम 118 सीटों की जरूरत 

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2016 में BJP कुल 234 में से 188 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. वहीं, कांग्रेस 41 सीटों पर उतरी थी, जिसमें से उसने 8 सीटें जीती थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें