ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: चंद्रशेखर नहीं लड़ेंगे चुनाव,योगी पहुंचे हनुमान की शरण में 

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दूसरे चरण का चुनाव आज, कई दिग्गजों का भाग्य दांव पर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज यूपी के आठ सीटों -नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा तथा फतेहपुर के लिए वोट पड़ेंगे.

दूसरे चरण के चुनाव में 75.83 लाख पुरुष और 64.92 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. मतदान के लिए 8751 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

दूसरे चरण का चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा. इनमें मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रशेखर का ऐलान,नहीं लड़ेंगे वाराणसी से चुनाव

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण ने ऐलान किया है कि वो वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.अभी हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि वे वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उनके इस नए फैसले ने उनकी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की सभी अटकलों को समाप्त कर दिया है.

चंद्रशेखर ने वाराणसी से चुनाव मैदान में ना उतरने की वजह भी बताई है. चंद्रशेखर ने कहा है कि उनका संगठन एसपी-बीएसपी गठबंधन का समर्थन करेगा, ताकि दलित वोट का बिखराव ना हो और बीजेपी को हराया जा सके.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें महागठबंधन से समर्थन से उम्मीद थी मगर समर्थन न मिलने से उन्हें बहुत निराशा हाथ लगी है. अब तक किसी भी दल ने वाराणसी सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

0

हेट स्पीच पर लगे बैन का सीएम योगी ने निकाला तोड़, पहुंचे हनुमान मंदिर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव आयोग के प्रतिबंध के बाद अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने दलित बस्ती में भोजन भी किया.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है. इस दौरान के कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद योगी ने मंगलवार को लखनऊ में बजरंगबली के दर पर मत्था टेका. चुनाव आयोग के प्रतिबंध के कारण वो गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भाग नहीं ले पाए थे.

बुधवार को वह अयोध्या पहुंच रहे हैं. वह देवी दर्शन के लिए देवीपाटन (बलरामपुर) भी जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांचवें चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों पर आज गुरुवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं.नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी, जबकि 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.

इसके बाद पांचवें चरण के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. इन 14 सीटों पर 6 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है.

पांचवे चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा सीट पर प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे.

(सोर्स: अमर उजाला)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम की बदजुबानी का डिम्पल ने किया बचाव

समाजवादी पार्टी की कन्नौज से प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर दिए गए आजम खान के बयान का बचाव किया है. कन्नौज में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए डिंपल ने आजम खान के विवादस्पद बयान को छोटी बात बताया.

साथ ही उन्होंने कहा की इस तरह की बयान बाजी चलती रहती है मगर मीडिया सिर्फ एक ही व्यक्ति को निशाने पर रखता है. उन्होंने इस संदर्भ में प्रियंका गांधी के खिलाफ हुई विवादित टिप्पणियों का भी हवाला दिया.

डिंपल यादव से पहले आजम खान को अपने बेटे अब्दुल्ला आजम का भी समर्थन मिल चुका है. चुनाव आयोग की ओर से आजम खान पर बैन लगाने पर उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा कि मुस्लिम होने के कारण उनके पिता के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

(सोर्स: आज तक)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×