ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: मोदी सरकार पर भड़कीं मायावती, वाराणसी पुल हादसे की रिपोर्ट

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें फटाफट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संयुक्त सचिव स्तर के पदों पर भर्ती को लेकर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया

बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने यूपीएससी की परीक्षा दिये बिना ही केंद्र सरकार के 10 महत्वपूर्ण विभागों के अनुभव और योग्यता के आधार पर ‘संयुक्त सचिव' स्तर के पदों पर नियुक्ति के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने सोमवार को कहा कि केंद्र में संयुक्त सचिव का पद राज्यों में सचिव पद के बराबर होता है और केंद्र के 10 विभागों में अनुभव और योग्यता के आधार पर संयुक्त सचिव स्तर के पदों पर बाहरी व्यक्ति को यूपीएससी की स्वीकृति के बगैर बैठाना सरकारी व्यवस्था का मजाक ही कहा जायेगा.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार गलत परंपरा की शुरुआत कर रही है. उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की प्रशासनिक विफलता का नतीजा लगता है. ये एक खतरनाक प्रवृति भी है और केंद्र में नीति निर्धारण के मामले में बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के प्रभाव को इससे और भी ज्यादा बढ़ावा मिलने की आशंका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब अखिलेश की दाल गलने वाली नहीं : बीजेपी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से महागठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. सत्ताधारी पार्टी ने कहा है कि अखिलेश सत्ता पाने के लिए चाहे जिसके आगे घुटने टेक दें, लेकिन अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव के बीच होने वाले संभावित गठबंधन को लेकर कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने बीते 14 साल के उनके शासन को देखा है. हाल ही में अखिलेश यादव ने अपने सरकारी बंगले को छोड़ने से पहले उसका जो हाल किया, वह भी सबने देख लिया है इसलिए अखिलेश यादव चाहे कितना भी जतन कर लें, यूपी में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है."

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मनीष शुक्ला ने कहा, "समझौते के लिए मायावती के सामने घुटना टेकना बलिदान नहीं, बल्कि तरणताल वाला बंगला फिर मिले, उसकी लोलुपता है."

वाराणसी पुल हादसा : तकनीकी समिति ने सौंपी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में पिछले महीने पुल टूटने की घटना की रिपोर्ट तकनीकी समिति ने भेज दी है. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रेलवे ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिरने की वजह पता करने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया था.

रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि दुर्घटनास्थल के दोनों ओर कास्ट किये गये गर्डर संवेदनशील थे. रिपोर्ट में कहा गया कि पी—79 से पी—80 के बीच पांच गर्डर को कास्ट करने के बाद प्रावधान के अनुरूप क्रास बीम की ढलाई नहीं की गयी. इससे सभी गर्डर अलग रहे और गिरने के लिहाज से संवेदनशील भी. इसमें कहा गया कि पुल के नीचे दिन रात यातायात चलना दुर्घटना की वजह बना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलमबाग बस अड्डे के उद्घाटन को लेकर बीजेपी-सपा आमने-सामने

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस अड्डे को लेकर अब समाजवादी पार्टी (सपा) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने-सामने आ गए हैं. इस अत्याधुनिक बस अड्डे का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को करेंगे, लेकिन इससे पहले ही इसको लेकर हंगामा मच गया है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह काम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कराया था, इसीलिए उद्घाटन से पहले वह लोगों को मिठाई बांट रहे हैं.

विधान परिषद सदस्य सुनील साजन के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जनता से कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसअड्डा तो अखिलेश सरकार की उपलब्धि है, योगी तो सिर्फ इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब एक किलो हेरोइन जब्त, सात लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने सोमवार को साधुओं के वेश में करीब तीन करोड़ की हेरोइन जब्त की. इसमें दो युवकों सहित 7 लोगों शामिल थे. ये करीब एक किलो हेरोइन अलीगढ़ से मथुरा ला रहे थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने बताया, ‘जनपद की स्वॉट टीम को अपने सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ लोग यहां हेरोइन का व्यापार कर रहे हैं. इसी सूचना पर काम करते हुए राया कस्बा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से साधुओं के वेश में ग्राहकों का इंतजार कर रहे दो युवकों को दबोच कर 946 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली.'

उन दोनों के माध्यम से उनके पांच अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं और दो कारें बरामद की गयी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×