कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संकेत दिए हैं कि अगले साल लोकसभा चुनाव में वह कन्नौज से उम्मीदवार बन सकते हैं. इस सीट से फिलहाल उनकी पत्नी डिम्पल यादव सांसद हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनका मन सामाजिक विचारक राम मनोहर लोहिया के पसंदीदा क्षेत्र कन्नौज से उम्मीदवार बनने का है.
अखिलेश यादव फिलहाल उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने अपनी संसदीय यात्रा साल 2000 में कन्नौज से ही शुरू की थी. उनकी पत्नी साल 2012 में वहां हुए उपचुनाव में जीतकर संसद भवन पहुंची थीं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने चार सीटें जीती थीं, जिसमें कन्नौज सीट भी शामिल थी.
यूपी में बड़े पैमाने पर भर्तियों का रास्ता साफ
योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (यूपीएसएससी) का गठन किया. सेवानिवृत्त नौकरशाह सी बी पालीवाल को इसका चेयरमैन बनाया गया है. यूपीएसएससी के अन्य सदस्य कुमार अग्रवाल, सीमा रानी, हृदय नारायण राव और ओंकार प्रसाद मिश्रा हैं.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "मुख्य सचिव राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सेवा चयन आयोग का गठन किया." सरकार ने पिछले साल अगस्त में आयोग गठन को लेकर प्रस्ताव मांगा था. चेयरमैन का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था. सूत्रों के मुताबिक यूपीएसएससी के गठन से बड़े पैमाने पर भर्तियों का रास्ता साफ हुआ है.
NHRC ने उप्र सरकार और डीजीपी को नोटिस भेजा
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सहारनपुर में दो घायल लड़कों को अस्पताल ले जाने से तीन पुलिसकर्मियों के कथित तौर पर इनकार करने की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य के डीजीपी को नोटिस भेजा है. साथ ही, 6 हफ्तों में जवाब मांगा है.
पुलिसकर्मियों ने घायल लड़कों को कथित तौर पर इस वजह से अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया था कि वे पीसीआर वैन में खून के धब्बे नहीं चाहते थे. आयोग ने एक बयान में कहा कि पुलिसकर्मियों के कथित असंवेदनशील और कठोर बर्ताव ने दो लोगों की जान ले ली.
एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक नोटिस जारी किया और 6 हफ्तों में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही इसमें यह बताने को भी कहा है कि उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है. आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भी एक नोटिस जारी कर उनसे 6 हफ्तों के अंदर यह बताने को कहा है कि इलाके में कितनी एंबुलेंस सेवाएं दे रही हैं और पीड़ित परिवारों को दी गई राहत की क्या स्थिति है.
मैं अब भी ‘नेताजी‘ के साथ : शिवपाल
समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "नेता जी (मुलायम सिंह यादव) मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे, मैं उनके साथ हूं. ये हमारा अपना इलाका है, इसलिए मुलायम सिंह यादव यहां से रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे." नई पार्टी के गठन को लेकर किए सवाल पर शिवपाल ने कहा कि हम नेताजी के साथ हैं. नेताजी का जो आदेश होगा, हम उसका पालन करेंगे. आज भी हमारी सब लोगों से यही प्रार्थना है कि परिवार एक हो जाए. एक होकर ही हम सांप्रदायिक शक्तियों और भ्रष्टाचार से लड़ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ ही लोग हैं जिन्होंने पार्टी को नुकसान पहुंचाया. आज पार्टी हित में कोई काम नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने ये बात नहीं कही. सपा में हूं. चुनाव अभी दूर है. चुनाव आने पर फैसला लूंगा, जो भी जनता के हित में होगा.
गैंगरेप के 2 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा की नाबालिग दलित किशोरी को बंधक बनाकर दो दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपयिों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पुवायां जितेंद्र सिंह ने बताया कि "घटना 15 जनवरी की शाम की है, बंडा थाना क्षेत्र के गांव की एक दलित किशोरी को शौच के लिए जाते समय गांव के ही दो युवक आरिफ और आदिल अगवा कर ले गए और उसे बंधक बनाकर उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म करते रहे."
उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर शनिवार की शाम बंडा थाने में दोनों युवकों- आरिफ व आदिल के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं में शनिवार को मुकदमा दर्ज गया था. सीओ ने बताया, "पीड़िता की चिकित्सीय जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद थाना पुलिस ने रविवार देर शाम दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है."
(इनपुटः IANS और PTI से)
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)