ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: PM मोदी आज बुंदेलखंड में, मायावती का कांग्रेस-BJP पर हमला

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें   

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी की बुंदेलखंड में रैली, 13,339 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत

शुक्रवार को पीएम मोदी बुंदेलखंड के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी के इस दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. बुंदेलखंड में पीएम मोदी 13,339 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. इसमें करीब नौ हजार करोड़ रुपये की पाइप पेयजल योजना है.

साथ ही पीएम मोदी यहां पर भोजला मंडी में कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण और डिफेंस कॉरीडोर की नींव रखने के बाद एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी पहली बार झांसी पहुंच रहे हैं, इस दौरे पर सत्ता और विपक्ष सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इस दौरे के जरिए पीएम सिर्फ अपने वादों को जमीन ही नहीं देंगे बल्कि बीजेपी की लगातार दूसरी जीत की नींव भी रखेंगे.

बता दें कि राजनीतिक रूप से बुंदेलखंड की हमेशा सो एक अलग अहमियत रही है. प्रधानमंत्री न केवल डिफेंस कॉरीडोर की नींव रखेंगे बल्कि 454 करोड़ रुपये की रेल सवारी डिब्बा वर्कशॉप की भी नींव रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने पूछा ‘दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?’

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार कि ओर से गोहत्या के शक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कथित 'बर्बर' कार्रवाई करने और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की निंदा की है.

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत् बर्बर कार्रवाई की. अब यूपी बीजेपी सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया. दोनों सरकारी आतंक है और अति-निन्दनीय. लोग फैसला करे कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?’’

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने गोहत्या के शक के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 14 छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ओमप्रकाश राजभर ने विभाग लौटाने की धमकी

उत्तर प्रदेश के काबीनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्तियों में 'अपने' लोगों को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताते हुए आज कहा कि वह अपने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लौटा देंगे.

राजभर ने कहा कि उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिये 28 लोगों की सूची प्रस्तावित की थी. उन्हें जानकारी मिली है कि उनमें से 27 लोगों की उपेक्षा कर दी गई.

आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर मनमाने ढंग से नियुक्ति कर दी गई. ऐसे में मंत्री बने रहने का क्या मतलब है. हालांकि दिव्यांग कल्याण महकमे की जिम्मेदारी वह अपने पास रखेंगे.

सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने कहा कि सरकार ने सामाजिक न्याय समिति की पिछली मई में दी गई सिफारिशों को अब तक लागू नहीं किया है और ना ही लागू करने की उसकी कोई मंशा नजर आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस में शामिल

प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में चार दिनों की पार्टी की बड़ी बैठक कर रही हैं. गुरुवार देर शाम को बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा जब बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, यूपी में बड़े गुर्जर नेता और मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में एंट्री ले ली.

वैसे तो कांग्रेस में वापस आने के बाद भड़ाना ने घर वापसी ही की है लेकिन जिस सीट से अवतार भड़ाना विधायक बने थे, उसे बीजेपी की परंपरागत सीट नहीं माना जाता है. अवतार भड़ाना पुराने कांग्रेसी रहे हैं. फरीदाबाद से तीन और मेरठ से एक बार सांसद भी रह चुके हैं. बताया जाता है कि मीरापुर से विधायक चुने गए भड़ाना यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज चल रहे थे. उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होने से पहले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी इस्तीफा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम ने की मोदी की तारीफ तो UP विधानसभा में BJP ने कहा शुक्रिया

एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के, नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना जताने वाले बयान की चर्चा गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी हुई. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा बाकी बीजेपी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी.

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सदन में पूछे गए एक सवाल का जवाब देने से पहले कहा ‘‘मैं मुलायम सिंह यादव जी को उनके बयान के लिए धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं.’’ वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुलायम के इन बयानों में देश की भावनाएं झलकती हैं.

हालांकि एसपी सदस्य शैलेन्द्र यादव ने मुलायम के बयान पर कहा ‘‘यह मुलायम सिंह यादव जी का चरखा दांव है. जो पार्टी कभी उन्हें मुल्ला मुलायम कहती थी, वह अब उन्हें आदरणीय कह रही है. इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को भी ऐसी ही शुभकामनाएं दीं थी. अब मोदी जी भी जाने वाले हैं.’’

बता दें कि एसपी संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान पारम्परिक भाषण में कहा था कि मोदी ने सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की है और सबका काम किया है, उनकी कामना है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन जाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×