ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:PM मोदी जाएंगे कुंभ, CAG ने पेश की आधी-अधूरी रिपोर्ट-मायावती

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें     

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

19 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे कुंभ में स्नान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को प्रयागराज में चल रहे कुंभ में स्नान के लिए जा सकते हैं. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पीएम मोदी 19 फरवरी को पुर्णिमा के स्नान के लिए संगम आ सकते हैं, सभी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं.

बता दें कि बुधवार को प्रयागराज में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे थे. यहां उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. संगम में डुबकी लगाने के बाद अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित सनातन संस्कृति की प्राचीनता, भव्यता और एकता के प्रतीक 'कुम्भ मेले' में विभिन्न संत महात्माओं के साथ कुम्भ स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने कहा राज्यसभा में राफेल सौदे पर पेश सीएजी रिपोर्ट आधी-अधूरी

राफेल सौदे के सीएजी की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश किए जाने पर बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि संसद के बजट सेशन के आज आखिरी दिन राफेल सौदे पर सीएजी रिपोर्ट जनता की नजर में आधी-अधूरी है.

मायावती ने कहा है कि यह न तो पूरी रिपोर्ट है और न ही पूरी तरह से सही है. बीजेपी सरकार में क्यों संवैधानिक संस्थाएं अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं? देश चिन्तित है.

मायावती ने कहा कि पिछले पांच सालों के शासनकाल में बीजेपी सरकार एक भी राफेल लड़ाकू विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल नहीं करा पाई है. क्या यही बीजेपी सरकार की राष्ट्रहित और राष्ट्रीय सुरक्षा है?

0

विधानसभा में एसपी-बीएसपी विधायकों का हंगामा

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के मुद्दे पर बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में एसपी और बीएसपी विधायकों ने हंगामा किया. हंगामे की वजह से दोपहर के लंच से पहले सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी. प्रश्नकाल नहीं हो सका और आखिरकार बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

प्रश्नकाल में एसपी के नरेन्द्र वर्मा ने अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोकने का मामला उठाने की कोशिश की. बीएसपी नेता लालजी वर्मा ने उनका समर्थन किया. वर्मा ने कहा कि पुलिस ने पूरे राज्य में लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों पर झूठे मुकदमे किए गए. लाठीचार्ज में एक सांसद (एसपी सांसद धर्मेन्द्र यादव) घायल हो गए.

बीएसपी नेता लालजी वर्मा ने कहा कि राज्य में हिटलरशाही चल रही है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है और वह राज्य में अराजकता पैदा कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और महान दल का हुआ गठबंधन

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और महान दल के बीच फिर गठबंधन हुआ है. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कांग्रेस राज्य मुख्यालय पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करके गठबंधन की पेशकश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

प्रियंका ने कहा कि वह मौर्य का स्वागत करती हैं और हम अगला लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे.

प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमें लक्ष्य दिया है कि ऐसी राजनीति का निर्माण करें जिसमें सभी का प्रतिनिधित्व हो. यह गठबंधन उसी दिशा में किया गया प्रयास है. हम 2019 की लड़ाई जी जान से लड़ेंगे.

महान दल के अध्यक्ष मौर्य ने इस मौके पर कहा कि सिर्फ कांग्रेस ने ही दलितों और पिछड़ों के आरक्षण समेत तमाम हितों के बारे में सोचा और कार्य किया है. सिर्फ यही पार्टी सबको साथ लेकर चलने की सोच रखती है.

बता दें कि साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में महान दल का कांग्रेस से गठबंधन रहा है. महान दल ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करके बदायूं, नगीना और एटा सीटों पर चुनाव लड़ा था, मगर तीनों ही जगह उसे हार का सामना करना पड़ा था. महान दल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के मतदाताओं में असर माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के कार्यकाल को केंद्र सरकार कि ओर से 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.

1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 जून, 2018 को राज्य नौकरशाही के प्रमुख का पद संभालने के लिए चुना था. एक सरकारी बयान में कहा गया कि पांडेय 28 फरवरी को रिटायर होने वाले थे, लेकिन अब 31 अगस्त तक मुख्य सचिव बने रहेंगे.

प्रयागराज में चल रहे कुंभ और 2019 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह दलील दी कि इस जरूरी समय में नौकरशाही में कोई भी बदलाव प्रशासन को प्रभावित कर सकता है, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मुख्य सचिव के कार्यकाल का विस्तार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें