ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः राम मंदिर पर सियासत फिर शुरू, IM का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार 

सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें यहां

Published
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीरामराज्य रथयात्रा का स्वागत होना चाहिए: मौर्य

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर सियासत फिर से शुरू हो गयी है. मंगलवार को अयोध्या से रवाना हुई श्रीराम राज्य रथयात्रा को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रयाद मौर्य ने कहा कि रथयात्रा जिस भी शहर में जाए, लोगों को उसका स्वागत करना चाहिए.

सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें यहां
केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर पर दिया बयान
(फोटोः Facebook)
“रामराज्य रथ यात्रा सरकार की नहीं है, लेकिन अगर रामराज्य रथयात्रा आपके शहर में आए तो उसका स्वागत कीजिए. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी 300 का आंकड़ा पार करेगी.”
केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, यूपी

मौर्य ने बुधवार को मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें जिससे हाथ मिलाना हो मिला लें, कोई फर्क नहीं पड़ता. विपक्ष गठबंधन बनाए या महागठबंधन, नरेंद्र मोदी के अश्वमेघ का घोड़ा रुकने वाला नहीं है.

अयोध्या से मंगलवार को रामराज्य रथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. यह यात्रा 6 राज्यों से होकर गुजरेगी और इसका समापन 25 मार्च को रामेश्वरम में होगा. विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

नेपाल सीमा के नजदीक इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद में हुए विभिन्न बम विस्फोट के मामले में उसकी तलाश थी. पुलिस ने बताया कि वह 2008 में बटला हाउस में हुई मुठभेड़ के बाद से फरार था.

पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी आरिज खान उर्फ जुनैद एक बम बनाने वाला विशेषज्ञ, घातक योजनाओं को अमल में लाने वाला और षड्यंत्रकारी है. खान को उत्तराखंड के बनबसा से गिरफ्तार किया गया जहां वह अपने सहयोगियों से मिलने आया था. पुलिस ने कहा कि खान से जुड़े अपराध की घटनाओं में लगभग 165 लोग मारे गए थे. पुलिस ने कहा कि खान के कुछ सहयोगियों का इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संबंध हैं.

सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें यहां
गिरफ्तारा इंडियन मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकवादी
(फोटोः IANS)
0

5 साल की मासूम से कई बार दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले की शहर पुलिस ने मंगलवार को पांच साल की एक बच्ची से कई बार दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अशोक पाल सिंह ने बताया, "शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव में पांच साल की बच्ची से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार को विपिन वर्मा नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया."

उन्होंने बताया, "आरोपी युवक पिछले तीन माह के दौरान बच्ची को कई बार अपनी हवश का शिकार बना चुका था. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची के पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सीय जांच में पाया गया कि बच्ची के गुप्तांग में चोट और संक्रमण है." पुलिस ने बताया, "चिकित्सक की जांच में दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि के बाद बच्ची ने आरोपी युवक का नाम उजागर किया. उसके बयान के आधार पर विपिन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी ने पांडवकालीन मंदिर में किया जलाभिषेक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार को गोरखपुर के पितेश्वरनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. योगी सुबह मंदिर पीपीगंज के भरोहिया पहुंचे, जहां उन्होंने पांडवकालीन शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. पांडवकालीन यह मंदिर सिद्ध पीठ के नाम से जाना जाता है.

इस मंदिर पर कभी नेपाल के राजा जल चढ़ाने आते थे. पूजा-अर्चना के बाद भगवा वस्त्रधारी मुख्यमंत्री स्थानीय श्रद्धालुओं से मिले और उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान कई लोगों ने अपने प्रार्थनापत्र भी उन्हें सौंपे.

सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें यहां
पांडवकालीन मंदिर में शिवरात्री के मौके पर जलाभिषेक करते सीएम योगी आदित्यनाथ
(फोटोः IANS)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैलेंटाइन डे पर सिरफिरे ने प्रेमिका को मारी गोली

हापुड़ जिले में भाग कर शादी करने से इनकार करने पर सिरफिरे आशिक ने बुधवार को वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को तमंचे की गोली उपहार में दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना पिलखुवा थाना क्षेत्र के पूठा हुसनपुर गांव की है. युवक सागर का गांव की ही एक युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

दोनों के रिश्ते के लिए लड़की के परिजन नहीं राजी थे. युवक कई बार युवती पर घर से भागकर शादी करने का दबाव बना चुका था, लेकिन लड़की ने घर से भागने से इनकार कर दिया. इससे नाराज युवक ने बुधवार सुबह जब युवती घर से बाहर कुछ सामान खरीदने आई तो उसे गोली मार दी और फरार हो गया.

गोली की आवाज सुन कर जमा हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवती को परिजनों ने नर्सिग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस आरोपी सागर की तलाश कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महोबा में 40 किसानों के खिलाफ मुकदमा, गिरफ्तारी

महोबा जिले में ओलावृष्टि से तबाह फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले 40 किसानों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 6 को गिरफ्तार कर लिया है. आंदोलनरत किसानों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की कार्रवाई की.

एसपी एन कोलांची ने बताया कि ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों की तादाद में किसानों ने मंगलवार को पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम खुलवाने गई पुलिस पर किसानों ने पथराव किया था.

इस सिलसिले में 40 किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छह को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बाकी किसानों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से बुदेलखंड किसान यूनियन बेहद नाराज है.

(इनपुटः IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें