UP निकाय चुनाव: आज आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. सुबह करीब 8 बजे काउंटिंग शुरू होने के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम सामने आने लगेंगे. मेयर पद का फाइनल रिजल्ट दोपहर 12 बजे तक आने की संभावना है. साथ ही जैसे-जैसे रिजल्ट घोषित होते जाएंगे वैसे ही इन्हें राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर अपडेट किया जाता रहेगा.
कई सीटों में इस बार पहली बार महिला मेयर का चुनाव हुआ. लखनऊ 100 साल में पहली बार किसी महिला को अपना मेयर चुनने जा रहा है. लखनऊ मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित है. वहीं वाराणसी में भी पहली महिला मेयर चुनी जाएगी.
कानपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
कानपुर के ग्रामीण इलाके में गुरुवार को एक पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पत्रकार पर कई गोलियां दागी. घायल पत्रकार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच पुलिस ने 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस के मुताबिक, बिल्हौर कोतवाली से करीब 200 मीटर दूर ककवन रोड पर अचानक एक बाइक पर आए 2 हमलावरों ने उन्होंने निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. 5-6 गोलियां लगने के बाद स्थानीय पत्रकार नवीन गुप्ता (32) वहीं गिर गए. अचानक फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर आए और उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. नवीन के परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और 2 बच्चे हैं.
सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या पर शोक जताया है. उन्होंने डीजीपी सुलखान सिंह को निर्देश दिया है कि जांच पर निजी तौर पर निगाह रख आरोपियों को पकड़ा जाए.
महंगी बिजली का झटका, 150 यूनिट तक 4.90 रुपया/यूनिट लगेगा चार्ज
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को शहरी, ग्रामीण और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में भारी बढ़ोत्तरी की है.
सबसे ज्यादा बोझ ग्रामीण उपभोक्ताओं पर पड़ा है. पहले ग्रामीण उपभोक्ताओं से 180 रुपए प्रति माह चार्ज किया जाता था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं को अब 300 रुपए हर महीने बिल देना होगा. वहीं जिनके यहां मीटर लगा है, उन ग्रामीण उपभोक्ताओं को पहली 100 यूनिट बिजली 3 रु/यूनिट के दर से मिलेगी. 100-150 यूनिट के लिए ग्रामीण उपभोक्ताओं को 3.50 रु/यूनिट देना होगा. वहीं 150 से 300 यूनिट के लिए 4.50 रु/यूनिट देना होगा.
प्रतापगढ़: NIA ने संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार
नेशनल इवेस्टीगंशन एजेंसी (एनआईए) और उत्तरप्रदेश एटीएस की टीम ने गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले से दो संदिग्ध पिता-पुत्र को हिरासत में लिया. बाद में टीम ने पिता अख्तर को छोड़ दिया और संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को पूछताछ के लिए लखनऊ ले आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
शाहनवाज को हाल ही में लखनऊ के चारबाग के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने लश्कर आतंकी शेख अब्दुल नईम से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. आतंकी नईम साल 2006 हैदराबाद में हुए बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है.
बताया गया है कि नईम और शाहनवाज ने अलग-अलग समय पर ताजमहल की रेकी की थी. इसकी कुछ फुटेज सुरक्षा एजेंसियों को दोनों के मोबाइल से मिली है.
‘पद्मावती’ के बाद एक और फिल्म विवादों में, ‘द गेम ऑफ अयोध्या’
संजय लीला भंसाली की पद्मावती के विरोध के बाद अब विवादास्पद फिल्म 'द गेम ऑफ अयोध्या' का भी विरोध शुरू हो गया है. अयोध्या के संतों ने ने कहा है कि इस विवादित फिल्म को रिलीज होने से रोका जाए नहीं तो वे सड़कों पर आने को मजबूर होंगे. संतों ने पूरे देश में आंदोलन की धमकी दी है.
बता दें कि 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही लिब्राहन कमीशन की रिपोर्ट पर आधारित फिल्म 'द गेम ऑफ अयोध्या' के विरोध की आग अयोध्या पहुंच गई है. आरोप है कि फिल्म में हिंदुओं को छल से भगवान राम की मूर्ति स्थापित करते दिखाया गया है. फिल्म का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने इसे सस्ती लोकप्रियता बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)