ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः कैराना में सीएम योगी की रैली, राजभर का अजीबो-गरीब बयान

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भागदौड़ भरी जिंदगी में वक्त बहुत कीमती है. इसीलिए हम लेकर आए हैं खबरों का Q बुलेटिन. हर सुबह हम आपको फटाफट अंदाज में देंगे उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में.

Q लखनऊ में पढ़िए- मंगवार सुबह की बड़ी खबरें, फटाफट अंदाज में.

उन्नाव रेप केसः पॉक्सो कानून के तहत सुनवाई पर रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप केस में उन्नाव में पॉक्सो कानून के तहत चल रही सुनवाई पर सोमवार को रोक लगा दी. इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अन्य लोगों के साथ आरोपी हैं. राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि सरकार इस मामले में मुकदमे को उन्नाव से लखनऊ स्थानांतरित करेगी. एक दूसरे से जुड़े दो मामलों में से एक मामले की सुनवाई लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत में चल रही है, जबकि दूसरे मामले की सुनवाई उन्नाव में विशेष पॉक्सो अदालत में चल रही है.

मुख्य न्यायाधीश डी.बी. भोसले और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की पीठ ने यह आदेश पारित किया. इस पीठ ने ही एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया था. अदालत ने सीबीआई को पीड़िता की मां द्वारा दायर हलफनामे में लगाए गए आरोप का जवाब देने का भी निर्देश दिया. पीड़िता की मां का आरोप है कि सीबीआई उसके पति की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है .और सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर उसके दिए बयान से अलग है. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30 मई तय की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊः मायावती के सरकारी बंगले के सामने लगा नया बोर्ड

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी बंगला खाली करने के लिए राज्य संपत्ति विभाग से दो साल का और समय मांगा है, जबकि मायावती के सरकारी बंगले के सामने ''कांशीराम जी यादगार विश्रामालय स्थल'' का बोर्ड लगा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य संपत्ति अधिकारी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन के भीतर बंगले खाली करने का नोटिस जारी किया था. जब पूछा गया कि मायावती का 13—ए, माल एवेन्यू स्थित बंगला किसके नाम आवंटित है, तो संपत्ति विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ''बंगला मायावती जी के ही नाम आवंटित है.''

इस सवाल पर कि कहीं ऐसा तो नहीं बंगला कांशीराम जी यादगार विश्रामालय स्थल के नाम ही आवंटित हो और उसमें मायावती रह रही हों, अधिकारी ने कहा, ''जहां तक हमें जानकारी है, वह बंगला मायावती के ही नाम आवंटित है, लेकिन फिर भी हम पुराने रिकॉर्ड को फिर से जांच रहे हैं.'' मायावती के सरकारी बंगले के सामने दो मुख्य द्वारों के बीच दीवार से सटाकर ''कांशीराम जी यादगार विश्रामालय स्थल'' का बोर्ड लगा दिया गया है, जिस पर कांशीराम का चित्र भी बना है. हालांकि मुख्य गेट पर ''मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश'' लिखा है.

कानपुरः जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 13 हुई, पुलिस को पूर्व विधायक की तलाश

कानपुर नगर और कानपुर देहात में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी. इस मामले में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के एक नेता के दो रिश्तेदार भी शामिल है. पुलिस समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की भी तलाश कर रही है. शराब बेचने वाले विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजी पुलिस कानपुर मंडल अविनाश चंद्र ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 13 हो गया है. इनमें, कानपुर नगर जिले में सात लोगों की मौत हुई है, जबकि कानपुर देहात जिले में छह लोगों की मौत हुई है.

एडीजी चंद्र ने बताया कि कानपुर देहात से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामस्वरूप गौड़ के दो नाती विनय और नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पूर्व विधायक की तलाश जारी है. इस मामले में अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें, शराब विक्रेता श्याम बालक भी शामिल है. अभी और लोगों की तलाश जारी है. दोनों जिलों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. राज्य सरकार ने कल ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए पचास-पचास हजार रुपये देने का ऐलान कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरी इजाजत के बिना किसी दूसरे की रैली में मत जाना नहीं तो पीलिया हो जायेगा: राजभर

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी के महिला सम्मेलन में अजीबोगरीब फरमान जारी करते हुए कहा,‘‘बगैर मेरी इजाजत के किसी दूसरे की रैली में जाओगे तो तुमको मेरा श्राप लग जायेगा और पीलिया हो जायेगा.'' उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यह तभी ठीक होगा जब ओम प्रकाश राजभर की दवाई लोगे.

राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश में शराबबंदी कर गुजरात मॉडल लागू करना चाहिए, जिससे यहां विकास के नये रास्ते खुल सकें. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनका चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान मोदी ने अपने भाषण में गुजरात मॉडल लागू करने की बात कही थी. उत्तर प्रदेश मे शराबबंदी लागू कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए राजभर ने कहा कि देश में 1952 से चुनाव हो रहे हैं, लेकिन किसी पार्टी ने शराबबंदी कराने का साहस नहीं दिखाया. उन्होंने महिलाओं को आगाह करते हुए कहा कि शराब पिलाकर वोट मांगने वालों को सत्ता के गलियारे तक नहीं पहुंचने देना है. उन्होंने अपने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि पहले एसपी और बीएसपी अलग -अलग लूटते थे. अब आगामी लोकसभा चुनाव में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस तीनों मिलकर देश को लूटने की योजना बना रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी से मतभेद की बात से इनकार करते हुए राजभर ने कहा कि योगी उनके ‘कैप्टन' हैं और वह उनकी हर बात ध्यान से सुनते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव: योगी आदित्यनाथ की कैराना में रैली आज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कैराना लोकसभा क्षेत्र के अम्बेहटा पीर में जनसभा को संबोधित करेंगे. कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए ये मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा है. अम्बेहटा पीर सहारनपुर जिले के गंगोह विधानसभा क्षेत्र में आता है, जो कैराना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. योगी के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी जाएंगे जो कैराना उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग रणनीति बनाएंगे.

प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी गाजियाबाद के हिंडन हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा 12 बजकर दस मिनट पर अम्बेहटा पीर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद करीब 12 बजकर 55 मिनट पर वह अम्बेहटा पीर पहुंचेंगे. एक से सवा दो बजे तक अम्बेहटा पीर में उनकी जनसभा है. मुख्यमंत्री योगी के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय विमान से अमौसी से गाजियाबाद पहुंचेंगे. पांडेय दोपहर को रजवाड़ा में एक बैठक को भी संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे हनुमान टीला पर कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा करेंगे और रात साढ़े नौ बजे शामली के एक होटल में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Qपटनाःकार के लिए सरकारी स्टाफ को एडवांस नहीं, बैंक मैनेजर की हत्या

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×