यूपी में अकेले 80 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी के गठबंधन में जगह न मिलने के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रविवार को राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उसने गठबंधन के दरवाजे अब भी खुले रखते हुए कहा है कि अगर कोई धर्मनिर्पेक्ष पार्टी कांग्रेस के साथ चलने को तैयार हो और कांग्रेस यह समझे कि वह बीजेपी से लड़ सकती है, तो उसे साथ लिया जा सकता है.
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली सीटों से दोगुनी सीटें जीतेगी.
अब एसपी-बीएसपी को कायदे से ‘निपटाने' में मिलेगी मदद:योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसपी-बीएसपी के गठबंधन का यूपी की राजनीति पर कोई असर नहीं होने का दावा करते हुए रविवार को कहा कि अच्छा है कि दोनों दल एक हो गये हैं. अब बीजेपी को इन्हें कायदे से ‘निपटाने‘ में मदद मिलेगी.
योगी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘एसपी-बीएसपी के गठबंधन का मतलब, भ्रष्टाचारी, जातिवादी मानसिकता वाले अराजक और गुंडों को सीधे-सीधे सत्ता देकर जनता को उसके भाग्य पर छोड़ देने जैसा है. मैं कह सकता हूं कि इस गठबंधन का प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं होने वाला है. अच्छा हुआ दोनों एक हो गए हैं. हमें मदद मिलेगी कायदे से इनको निपटाने के लिये. इन्होंने समाज में जातिवाद का जहर घोला, भ्रष्टाचार और दंगों की आग में प्रदेश को झोंका.’’
एसपी-बीएसपी के साथ भीम आर्मी
भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने रविवार को कहा कि बीजेपी को हराने के लिये भीम आर्मी एसपी-बीएसपी गठबंधन का समर्थन करेगी. चन्द्रशेखर आजाद सहारनपुर में संत रविदास छात्रावास में आयोजित एक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उतर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए एक सामाजिक गठबंधन बने. एसपी-बीएसपी के गठबन्धन से उनका यह सपना पूरा हुआ है. यह गठबंधन बीजेपी को उत्तर प्रदेश मे रोकने का काम करेगा. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि यदि बीजेपी ने किसी दलित को भी पार्टी से टिकट दिया तो भी उसे वोट मत देना.
कुंभ में राष्ट्रपति करेंगे गांधीवादी सम्मेलन का उद्घाटन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 जनवरी को कुम्भ मेले में गांधीवादी पुनरुत्थान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. महात्मा गांधी द्वारा 1932 में स्थापित हरिजन सेवक संघ के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में गांधीजी के विचारों की आज के समय में प्रासंगिकता पर चिंतन किया जाएगा.
परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कुंभ में हम कैसे स्वच्छता, समरसता और सद्भाव का संदेश दे सकें, इसके लिए संगम तट पर गांधीवादी पुनरुत्थान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति 17 जनवरी को करेंगे.”
राष्ट्रपति के साथ यूपी के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्री भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे.
अल्टीमेटम बीत जाने के बावजूद सड़कों पर घूमते आवारा पशु
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के किए तय समय सीमा बीत जाने के बावजूद यूपी में आवारा पशुओं सड़कों और यहां-वहां घूमते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने 3 जनवरी को राज्य के सभी जिला अधिकारियों को यूपी में खुलेआम घूम रहे आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था.
योगी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा था कि आवारा पशुओं की वजह से प्रदेश में फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है, लिहाजा इस पर लगाम कसी जाए.
तय समय बीत जाने के बाद भी आवारा पशुओं के पुनर्वास का काम पूरा नहीं होने के सवाल पर पशुपालन विभाग के एक सीनीयर अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों में आवारा पशुओं के पुनर्वास का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलाधिकारी नए उपाय अपना रहे हैं.
इसी क्रम में बस्ती जिला प्रशासन ने ऐसे पशुओं की जानकारी देने के लिए एक हेल्प लाइन भी बनाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)