ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा अचानक पड़े बीमार

शिवमोग्गा से बेंगलुरु जाने के रास्ते में गौड़ा दोपहर का खाना खाने के लिए चित्रदुर्ग के एक होटल में रुके थे

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा कर्नाटक के चित्रदुर्ग शहर में अचानक बीमार हो गए और उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाया गया. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. गौड़ा के सचिव सुरेश भट ने आईएएनएस को बताया, ब्लड शुगर का स्तर गिरने के चलते 67 वर्षीय गौड़ा अचानक चित्रदुर्ग में बीमार पड़ गए और उन्हें बेंगलुरु ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोपहर के खाने के बाद पड़े बीमार

शिवमोग्गा से बेंगलुरु जाने के रास्ते में गौड़ा दोपहर का खाना खाने के लिए चित्रदुर्ग के एक होटल में रुके थे, यहीं पर वो बीमार पड़ गए. वह शनिवार रात शिवमोग्गा में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद बेंगलुरू लौट रहे थे.

ब्लड शुगर के स्तर में अचानक गिरावट के कारण चित्रदुर्ग में होटल में दोपहर के भोजन के लिए कार से बाहर निकलते समय गौड़ा गिर गए. स्थानीय अस्पताल में चेक-अप के बाद उन्हें राज्य पुलिस के साथ बेंगलुरु के लिए एक एम्बुलेंस से भेजा गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें