ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:10 दिनों में कुछ ऐसे बढ़ा कोरोना, 8 अप्रैल से फोकस वैक्सीनेशन 

लखनऊ सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां 3 अप्रैल को 1041 नए मामले सामने आए हैं.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 3 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3290 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. लखनऊ सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां 3 अप्रैल को 1041 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 1 अप्रैल के बाद से लगातार 2500 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. राज्य सरकार ने बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पहले कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 4 अप्रैल तक बढ़ाईं, उसके बाद 11 अप्रैल तक के अवकाश की घोषणा कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लखनऊ सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां 3 अप्रैल को 1041 नए मामले सामने आए हैं.

राज्य सरकार ने लिया फोकस वैक्सीनेशन का फैसला

कोरोना संक्रमण के इस कदर बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने फोकस टेस्टिंग की तर्ज पर फोकस वैक्सीनेशन का फैसला लिया है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी और ये 23 अप्रैल तक चलेगा. हर दिन वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग कैटेगरी तय की गई है और सरकार की तरफ से अपील की गई है कि 45 साल से ऊपर के लोग इन तारीखों पर जाकर वैक्सीनेशन करा लें.

  • 8 और 9 अप्रैल को 45 साल से ऊपर के मीडियाकर्मियों, दुकानदारों कारोबारियों के लिए दिन तय है.
  • 10 अप्रैल को बैंक इंश्योरेंस के कर्मचारियों के लिए तय है.
  • 12-13-14 अप्रैल को स्कूल-कॉलेज में टीचरों के लिए तय है
  • 15-16 को बस-ऑटो-रिक्शा ड्राइवर, रेहड़ी और पटरी दुकानदारों के लिए तय है
  • 17 और 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए तय है.
  • 20 और 21 अप्रैल को एडवोकेट और ज्यूडिशियल कर्मचारियों के लिए है.
  • 22 और 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी और निजी कर्मचारियों के लिए तय है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×