ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमीरपुर की हवालात में मौत:UP पुलिस कह रही खुदकुशी,लेकिन इन 3 सवालों के जवाब बाकी

घटना के समय पर अलग अलग बयान और दो-दो खराब CCTV से उठ रहा यूपी पुलिस पर सवाल

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के हमीरपुर में एक आरोपी की हवालात में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि देर रात आरोपी ने अपनी शर्ट से हवालात के गेट में फांसी लगा ली. लेकिन घटना के समय पर अलग-अलग बयान और दो-दो खराब CCTV से यूपी पुलिस पर ही सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला ?

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली का है जहां पर कुछ दिन पहले एक नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. पड़ोसी जिले महोबा के खन्ना थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय वर्मा पर आरोप था कि वह मौदहा की रहने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया है.

इस पर पुलिस 3 दिन पहले संजय वर्मा को गिरफ्तार कर थाने ले गई. बाद में उसपर रेप का चार्ज लगाया गया. इसके बाद संजय वर्मा की रात में हवालात में संदिग्ध मौत हो गयी.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हवालात के गेट पर अपनी शर्ट से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.उसे तुरंत अपनी जीप में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन यहां डॉक्टर्स ने उसे हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर गया.फिर पुलिस कर्मी उसको जिला अस्पताल ले गए जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया.

इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा सहित 2 सिपाही निलंबित कर दिए गए है.

0

यूपी पुलिस पर क्यों उठ रहे हैं सवाल ? 

इस मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. खासकर इन तीन कारणों से-

1. हवालात के सामने लगे सीसीटीवी खराब क्यों हैं ?

मौदहा कोतवाल ऋषिदेव के मुताबिक

"आरोपी को पूछताछ के लिए हमारे दरोगा देवेन्द्र जी शाम को लाए थे. लड़की का बयान पहले हो चुका था. मृतक बाथरूम के बहाने हवालात से बाहर आया और अपनी शर्ट निकालकर हवालात के गेट पर गले में बांधा फिर गेट में चढ़ा और बांधकर गेट से लटक गया...दरोगा जी सीएचसी ले गए. हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया और मृत घोषित कर दिया गया. वहां जो कैमरा लगे थे वो कुछ गड़बड़ हो गए थे. इसलिए CCTV में कुछ नहीं आया. सामने ऑफिस में कैमरा लगा है लेकिन चेक किया तो वो भी खराब पड़ा था.'

यानी सिर्फ हवालात के बाहर का ही नहीं ऑफिस का भी CCTV खराब था.

2. घटना के वक्त पहरेदार, क्लर्क और नाईट अफसर क्या कर रहे थे ?

3. खुदकुशी के समय को लेकर अलग अलग बयान कैसे ?

सीओ और कोतवाल ने घटना के समय को लेकर अलग अलग बयान दिया है. सीओ रवि प्रकाश के मुताबिक घटना सुबह 4 बजे हुई है जबकि कोतवाल ऋषिदेव के मुताबिक घटना रात 1 बजे हुई.

यूपी पुलिस का पक्ष है कि इन सभी बिंदुओं की जांच एएसपी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटा हमारा कैसे खत्म हुआ,नहीं पता - मृतक की मां

हमीरपुर हवालात में मरे युवक की मां का कहना है कि

'हमारा बेटा थाने में बंद था वहां पर खत्म (मर गया ) हो गया. वहां पता नहीं थाने में क्या हुआ. ये नहीं पता कि बेटा हमारा कैसे खत्म हुआ. हम लोग बाहर थे."

संजय वर्मा की ये बताते-बताते बेहोश हो गईं. आगे कुछ बोल नहीं पाईं.

मृतक के मामा के मुताबिक " हम जब यहां पहुंचे तब हमको शर्ट से बंधा हुआ फंदा गले में मिला. बाकी हमको कोई जानकारी नहीं मिली है कि कैसे खत्म हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×