ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के कहर से परेशान 'कानपुर हेल्थ सिस्टम' की 3 कहानियां

अस्पताल की सीढ़ियों पर पड़े मरीज, पूछने वाला कोई नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण गंभीर होता जा रहा है और तेजी के साथ आंकड़े बढ़ रहे हैं. वहीं सरकार दावा कर रही है कि सारी व्यवस्थाएं ठीक से काम कर रही हैं. लेकिन ग्राउंड से अस्पतालों और कोविड मरीजों जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो डरावनी है. ये जमीनी हकीकत सरकार के दावों पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं. कानपुर शहर में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. कानपुर नगर में 1 अप्रैल को 103 कोरोना केस मिले थे, वहीं 18 अप्रैल को नए कोरोना केस की संख्या बढ़कर करीब 1839 हो गई. साफ है एकदम तेजी से कोरोना अटैक हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेली कोरोना केस- कानपुर नगर

  • 18 अप्रैल - 1839 केस

  • 17 अप्रैल - 1826 केस

  • 16 अप्रैल - 1403 केस

  • 15 अप्रैल - 1263 केस

  • 14 अप्रैल - 1221 केस

  • 13 अप्रैल - 1271 केस

  • 12 अप्रैल - 716 केस

  • 10 अप्रैल - 706 केस

  • 5 अप्रैल- 208 केस

  • 1 अप्रैल - 103 केस

आपको बताते हैं कानपुर में सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम के चरमराने की तीन कहानियां.

अस्पताल की सीढ़ियों पर पड़े मरीज, पूछने वाला कोई नहीं

कानपुर के काशीराम अस्पताल में कोरोना के मरीज जमीन और सीढ़ियों पर अस्पताल के चौखट पर पड़े नजर आए. उनके परिजन अधिकारियों और स्टाफ से गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. एक महिला मरीज कई घंटों तक सीढ़ियों पर लेटी रही और उसकी बेटी इलाज के लिए रोती रही. ये लोग सरकार को कोसते हुई नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक तस्वीर जिसमें एक बेटा अपने मां-बाप के इलाज के लिए 2 दिन से अस्पतालों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसके संक्रमित मां-बाप को किसी अस्पताल में दाखिला नहीं मिला यहां तक अभी स्वास्थ्य विभाग से वह लेटर भी नहीं मिल सका जिससे उसे प्राइवेट अस्पताल में अपने मां-बाप के इलाज कराने की अनुमति मिल सके. ऐसे में जब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108 नंबर पर उसने अपनी समस्या को हल कराने के लिए बात की तो तकरीबन 3 घंटे बाद उसकी बात तो हुई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

ऐसे में यह लाचार बेटा किस तरह से अपने मां बाप का इलाज कराएगा और उन्हें कहां ले जाएगा यह उसे खुद नहीं समझ आ रहा. कैमरे पर इस तरह की तस्वीर देखकर सरकार भले ही संजीदा ना हो लेकिन इंसानियत जरूर जागती है .
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पॉजिटिव पिता को लेकर अस्पताल-अस्पताल भटकता रहा बेटा

कानपुर के बाबू पुरवा 40 दुकान निवासी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निदेशक के पीए रंजन पाल सिंह 4 दिन से बीमार थे. 16 अप्रैल को बेटा कमलजीत सिंह पिता को लेकर नरोना चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल ले गया. जांच में पता चला कि निरंजन कोरोना संक्रमित हैं. कमलजीत ने पिता निरंजन को भर्ती कराने के लिए बोला. उनका आरोप है कि चिकित्सकों ने भर्ती करने से मना कर दिया.

इसके बाद कमलजीत पिता को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचा तो वहां भी चिकित्सकों ने बेड फुल होने की बात कही. यहां से सर्वोदय नगर और गोविंद नगर के निजी अस्पताल गया तो वहां भी जगह नहीं मिली. इसके बाद पनकी के निजी अस्पताल की ओर निकला. इसी दौरान जूही लाल पैलेस के सामने निरंजन ने दम तोड़ दिया. एंबुलेंस से उतरकर बेटा चीख-पुकार मचाने लगा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में एडीएम सिटी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद जिसका भी दोष होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एडीएम अतुल कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है. जैसे ही तहरीर मिलेगी, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाज के अभाव में महिला की जान चली गई

ये मामला हैलेट फ्यू ओपीडी के बाहर का है जहां इलाज के भाव मे महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बर्रा इलाके की रहने वाली सरस्वती नाम की महिला की हालत बिगड़ी जिसके बाद उसके पति ब्रज किशोर ने महिला की कोविड जांच कराई जिसके बाद रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव आ गई. इस दौरान पति उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने लेने से मना कर दिया और डॉक्टरों ने हैलेट में जाने के लिए बोला इस दौरान वो फिर से एम्बुलेंस की तलाश में जुट गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस दौरान एम्बुलेंस नही मिलने से महिला की और हालात खराब हो गई जिसके बाद पति किसी तरह पत्नी को हैलेट फ्यू ओपीडी लेकर पहुंचा और पत्नी को देखने के लिए बोला लेकिन वहां किसी ने महिला की ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते थोड़ी ही देर में महिला की सांसे थम गई.

लेकिन सिस्टम का सितम देखिए कि महिला की मौत के बाद भी किसी को दया नहीं आई. स्टेचर तो दूर महिला को एक चादर तक नसीब हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×