ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में कोरोना मरीज का आरोप, हेल्पलाइन पर कहा- ‘मर जाओ जाकर’

शख्स का दावा- पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव 

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है, अब एक ही दिन में 27 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कई लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है, तो कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन इसी बीच एक शख्स ने आरोप लगाया है कि यूपी कोविड हेल्पलाइन से उन्हें कॉल पर अपशब्द कहे गए. जबकि उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है. संतोष कुमार सिंह नाम के इस शख्स का आरोप है कि उन्हें हेल्पलाइन नंबर पर एक युवती ने कहा कि, 'मर जाओ ना गंवार तो हो ही...' इसका ऑडियो भी उन्होंने जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिट्ठी में क्या लगाए हैं आरोप?

लखनऊ महानगर के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोहर सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने CM योगी को चिट्ठी लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उन्होंने इस चिट्ठी में आरोप लगाते हुए लिखा है,

“10 अप्रैल को मेरी और मेरे पूरे परिवार की कोरोना जांच की गई, जिसके बाद 12 को रिपोर्ट आई और मेरा पूरा परिवार पॉजिटिव निकला. तब हम लोगों ने घर में ही खुद को आइसोलेट कर लिया. इसके बाद 15 अप्रैल को मेरे मोबाइल पर एक कॉल आता है, जिसमें एक युवती मुझसे पूछती है कि आप होम आइसोलेशन में हैं? क्या आपने चिकित्सा विभाग के ऐप को डाउनलोड कर जानकारी भरी है. मना किए जाने पर युवती ने कहा- मर जाओ ना जाकर गंवार तो हो ही.”
0

ऑडियो भी हो रहा वायरल

इस मामले का कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कॉल सेंटर की एक लड़की को यही सब कहते हुए सुना जा सकता है. हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. फिलहाल मामले को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई सफाई या जवाब नहीं आया है, ऐसा होने पर स्टोरी अपडेट की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×