ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: 24 घंटे में कोरोना से करीब 300 की मौत, 29192 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट बढ़ रहा है. सोमवार को 29192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट बढ़ रहा है. सोमवार को 29192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 38,687 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जबकि 288 की मौत भी हो गई है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में कुल 2,29,440 सैम्पल की जांच की गई, जो अब तक का सर्वाधिक टेस्ट है, जिसमें से 1 लाख 29 हजार से अधिक आरटीपीसीआर में माध्यम से जांच की गई प्रदेश में अब तक कुल 4,15,91,659 सैंपल की जांच की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 29,192 नए मामले आए हैं और 38,687 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. इस तरह अब तक कुल 10,43,134 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,33,290 व्यक्ति होम आइसोलेशन और 8673 मरीज निजी चिकित्सालायों में हैं.

प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरंतर चल रही है. राज्य में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,48,963 क्षेत्रों में 3,40,43,104 घरों के 16,42,58,162 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. अब तक 1,03,57,458 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई और पहली डोज वाले लोगों में से 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. इस तरह कुल 1,27,34,138 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 साल वाले लोगों के साथ-साथ 45 साल से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर अपना टीकाकरण करा करे हैं. कोविड वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लखनऊ में 3058, गौतमबुद्धनगर में 1446, मुरादाबाद में 1404, कानपुर नगर में 1311, सहारनपुर में 1222, गोरखपुर में 1097, अमरोहा में 1082, वाराणसी में 1022, झांसी में 994, प्रयागराज में 858 और मेरठ में 833 नए संक्रमित केस मिले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×