ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊःADG बोले, मुख्य आरोपी तय नहीं, चुनाव नहीं लड़ेंगी उमा भारती

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुलंदशहर हिंसा: ADG बोले कोई मुख्य आरोपी नहीं

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बुलंदशहर में हुए बवाल पर कहा कि अब वहां के हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं. उन्होंने घटना में अभी तक किसी को भी मुख्य आरोपी नहीं बताया है. पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पीएसी व आरएएफ तैनात है. एडीजी ने कहा कि घटना में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. बवाल के दौरान मारे गए युवक सुमित का पोस्टमार्टम हो चुका है. उसके शरीर में गोली पाई गई.

उन्होंने स्वीकार किया कि हिंसा के दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी. उन्होंने हिंसा में अभी किसी भी हिंदुत्ववादी संगठन या फिर राजनीतिक दल के नेताओं की गिरफ्तारी से साफ इनकार कर दिया. साथ ही उन्होंने मामले में मुख्य आरोपी बताए जा रहे योगेश राज पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि जांच के पहले किसी को भी मुख्य आरोपी नहीं बनाया गया है. हालांकि योगेश के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद ने की गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग

उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद जिलों के नाम बदले जाने के बाद गजियाबाद का नाम बदलने की मांग उठी है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखकर गाजियाबाद का नाम महाराज अग्रसेन नगर रखने की मांग की है. अग्रवाल ने कहा, गाजियाबाद में सबसे ज्याद वैश्य समाज के लोग रहते हैं, यहां उनकी ही बहुलता है. इसी वजह से यहां का नाम बदला जाना चाहिए. यह मांग बहुत दिनों से वैश्य समाज के लोग करते चले आ रहे हैं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुगल शासक गाजीउद्दीन ने गाजियाबाद बसाया था, लेकिन वह एक शासक था, और गाजियाबाद के विकास में वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

0

2019 के चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी उमा भारती

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के बाद एक और महिला मंत्री उमा भारती ने 2019 लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है. उमा भारती ने कहा कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन सक्रिय राजनीति से रिटायर नहीं होंगी. उन्होंने बताया कि वह राममंदिर और गंगा के लिए 15 जनवरी से काम करेंगी. उमा भारती उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं और इससे पहले मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज चुनाव न लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं. उमा भारती ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में चौथी बार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबरी की 26वीं बरसी पर अलर्ट

उत्तर प्रदेश के तीन अतिसंवेदनशील धर्मस्थलों में से एक अयोध्या स्थित बाबरी ढांचा ढहाए जाने की 26वीं बरसी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ईदगाह परिसर की सुरक्षा को लेकर पूरे पुलिस महकमे को चाक-चौबंद रहने के लिए कहा गया है. जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने खुद महानगर के सभी मुख्य बाजारों और धर्मस्थलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

दोनों अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर सबसे ज्यादा व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी लीं. उन्होंने कहा, जिले में फिलहाल पूरी तरह से शांति है लेकिन ऐहतियात में कोई कमी न होने देने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया, सभी सार्वजनिक स्थानों सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×