उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार रात राज्य के 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. सरकार ने एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इनमें एडीजी से आईजी स्तर के 16, डीआईजी स्तर के 32 और एसएसपी स्तर के 16 अफसरों के तबादले किए गए हैं.
ये हैं बड़े फेरबदल
यूपी सरकार में गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद के पुलिस आईजी विनोद कुमार सिंह को एडीजी पीएसी लखनऊ बनाया गया है. पुलिस डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार को आईजी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस डीआईजी अयोध्या ओंकार सिंह को आईजी अयोध्या बनाया गया है जबकि डीआईजी पीटीसी सीतापुर को प्रयागराज में आईजी पीएसी पूर्वी जोन बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से ताल्लुक रखने वाली अधिकारी मंजिल सैनी को आईजी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पुलिस सुप्रींटेंडेंट पीलीभीत बालेंदु भूषण सिंह को लखनऊ में एसपी-ट्रेनिंग एंड सेफ्टी बनाया गया है.
इसके अलावा राजेश पांडेय को डीआईजी बरेली रेंज बनाया गया है. वहीं मनोज तिवारी को डीआईजी-जेल बनाया गया है. अनिल राय डीआईजी चित्रकूट, आरके भारद्वाज डीआईजी प्रशासन, उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी गाजियाबाद, जे.रविंदर गौड़ डीआईजी मुरादाबाद, दिनेश पाल सिंह डीआईजी जौनपुर बनाया गया है. हरीश कुमार डीआईजी उन्नाव, दिलीप कुमार डीआईजी बस्ती, दीपक कुमार डीआईजी पीएसी मेरठ. सुभाषचंद्र दुबे डीआईजी पीएसी मुरादाबाद, विनय यादव डीआईजी अभियोजन नियुक्त किये गए हैं.
ये भी पढ़ें - CBI विवादः सरकार को झटका, वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला रद्द
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)