ADVERTISEMENTREMOVE AD

Prayagraj: गंगा में नाव पर हुक्का-नॉनवेज पार्टी करना पड़ा महंगा,दो युवक गिरफ्तार

बीते दिनों यूपी के प्रयागराज जिले में गंगा में नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा नदी (Ganga River) के बीच नाव पर हुक्का और नॉनवेज पार्टी (Hookah and Non-veg party) करने वाले 2 आरोपियों को दारागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि गंगा में नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, दारागंज थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने शनिवार, 3 सितंबर को हस्सान अहमद और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी प्रयागराज जिले के दारागंज में स्थित बक्शी खुर्द के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों को मुखबिर की सूचना पर गंगा मूर्ति तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है.

8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

गंगा नदी में चलती नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पकाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 2 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई थीं. मामला बढ़ने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. फिलहाल, दारागंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है.

बता दें कि 30 अगस्त को गंगा नदी में हुक्का और नॉनवेज पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. इस दौरान पुलिस ने गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से नाव चलाने पर पाबंदी लगा दी थी. वहीं गंगा नदी में हुक्का-नॉनवेज पार्टी का वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति भी जताई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×