ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: डेली कोरोना केस में रिकॉर्ड इजाफा,10 दिन में 2600 से 12000 पार

यूपी के कुछ जिलों में वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आईं हैं

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 12,787 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले एक दिन में इतनी संख्या में मामले कभी नहीं आए थे. राजधानी लखनऊ में पूरे राज्य में सबसे ज्यादा केस हर रोज आ रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों में लखनऊ में 4058 मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव इंफेक्शन की कुल संख्या 58,801 है. वहीं 6,08.853 लोग रिकवर हुए हैं. 9,085 लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्य में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव का कार्यक्रम है. इससे पहले कुछ जिलों में वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आईं हैं. राज्य के हेल्थ सिस्टम पर भी कोरोना वायरस की बड़ी मार पड़ी है. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में करीब 100 डॉक्टर और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

यहां पर 12 अप्रैल से जरूरी विभागों में ही ओपीडी चलाए जाएगी. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी. वहीं बलरामपुर हॉस्पिटल के निदेशक समेत 7 कोरोना पॉजिविट निकले हैं. यहां पर ओपीडी बंद हो गई है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के चार डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल मिलाकर लखनऊ समेत यूपी में हेल्थ सिस्टम पर कोरोना वायरस की भारी मार पड़ रही है.

0

पिछले 10 दिन में ऐसे बढ़ते गए केस

तारीख - 24 घंटे में केस

  • 1 अप्रैल - 2,600

  • 2 अप्रैल - 2,967

  • 3 अप्रैल - 3,290

  • 4 अप्रैल - 4,164

  • 5 अप्रैल - 3,999

  • 6 अप्रैल - 5,928

  • 7 अप्रैल - 6,023

  • 8 अप्रैल - 8,495

  • 9 अप्रैल - 9,695

  • 10 अप्रैल - 12,787

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीएम अपने स्तर पर लें नाइट कर्फ्यू का फैसला: मुख्यमंत्री

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिलों में कोविड केस की संख्या का आकलन कर नाइट कर्फ्यू का निर्णय डीएम अपने स्तर से लें, लेकिन यह स्थिति आने से पहले जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाए, जिससे कोई भी सार्वजनिक आयोजन, विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रम रात 9 बजे तक सम्पन्न कर लिए जाएं.

लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार जिलों में ऑफिसों में 50 फीसदी कर्मचारी बुलाने के आदेश

इस बीच लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर और वाराणसी के सरकारी और प्राइवेज ऑफिसों में 50 फीसदी ही कर्मचारियों को बुलाने के आदेश जारी किए गए हैं. सीएम ऑफिस की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस बल का इस संक्रमण के दौर में खास खयाल रखा जाना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×