ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: सहारनपुर में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, ओवरटेकिंग को लेकर हुआ था विवाद

बाइक सवार पत्रकार और ऑल्टो कार में जा रहे तीन लोगों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हो गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में एक पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. पत्रकार सुधीर सैनी की कार सवार लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और इसके बाद शव को छिपाने के लिए उसे गड्ढे में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर सहारनपुर के पत्रकारों में गुस्सा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक, थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर बाइक सवार पत्रकार और ऑल्टो कार में जा रहे तीन लोगों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद कार सवार लोगों ने पत्रकार सुधीर सैनी की बेरहमी से पिटाई की. हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया, "शाह टाइम्स में रिपोर्टर सुधीर सैनी अपनी मोटरसाइकिल से सहारनपुर की तरफ आ रहे थे. उनके साथ ही एक ऑल्टो कार भी आ रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे. दोनों में ओवरटेकिंग को लेकर झगड़ा हुआ और कार सवार लोगों ने सुधीर के साथ मारपीट की, जिससे चोटें आने से उनकी मौत हो गई."

वहां मौजूद लोगों ने कार का नंबर नोट कर पुलिस को दिया, जिसके बाद उनकी पहचान कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान जहांगीर और फरमान के तौर पर हुई है. पुलिस ने हमलावरों की कार भी बरामद कर ली है.

सहारनपुर के SSP आकाश तोमर ने कहा है कि पुलिस ये सुनिश्चित करेगी कि कार्रवाई फास्ट ट्रैक तरीके से हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×