ADVERTISEMENTREMOVE AD

Unnao: बच्ची को टीचर ने जड़े 30 सेकेंड में 10 थप्पड़, FIR दर्ज- हेडमास्टर निलंबित

मामला असोहा इलाके के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय का है. जहां शिक्षिका ने मामूली बात पर बच्ची की बेरहमी से पिटाई की.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में एक टीचर ने बच्ची को कई थप्पड़ मारे. सोशल मीडिया पर 'टीचर के टॉर्चर' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. वीडियो में महिला टीचर मासूम बच्ची की बुरी तरह से पिटाई करती दिख रही है. 30 सेकंड के वीडियो में शिक्षिका ने बच्ची को करीब 10 थप्पड़ लगाए. इसके बाद भी टीचर का मन नहीं भरा तो उसने बच्ची को बालों से पकड़कर भी पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और हेडमास्टर को निलंबित किया गया.

इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय का मामला

यह घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है. मामला असोहा इलाके के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय का है. जहां शिक्षिका ने मामूली बात पर तनु नाम की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की. जानकारी के मुताबिक छात्रा का गुनाह बस इतना था कि वो होमवर्क पूरा करके नहीं आई थी. बच्ची की इस गुस्ताफी पर मैडम का पारा सातवें आसमान तक पहुंच गया और उन्होंने बच्ची की जमकर पिटाई कर दी.

छात्रा के चेहरे पर पिटाई के निशान देखने के बाद परिजनों ने शिक्षिका की शिकायत की. जिसके बाद शिक्षिका ने अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की बात कही. शिक्षिका ने कहा कि उनसे गलती हो गई है और भविष्य में वो फिर ऐसा नहीं करेंगी.

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के मामले में शिक्षा मित्र पर एफआईआर कराई गई है और हेड मास्टर को निलंबित किया गया है.

उन्होंने कहा कि, "मैं स्वयं विद्यालय गया, वहां शिक्षकों से बात की और अभिभावकों से भी बात की है, वीडियो में सत्यता पाई गई है, संबंधित शिक्षा मित्र का मानदेय भी रोक दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×