ADVERTISEMENTREMOVE AD

Unnao में सेल्फी लेने के दौरान रिवॉल्वर से चली गोली, 17 साल के लड़के की मौत

यह मामला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के काजीपुर बंगर गांव का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में रिवॉल्वर के साथ सेल्फी (Selfie) लेना जानलेवा साबित हुआ. सेल्फी लेने के दौरान गोली चलने से 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई. मामला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के काजीपुर बंगर गांव का है. बताया जा रहा है कि सूचित नाम का लड़का अपने बेडरूम में रिवॉल्वर के साथ सेफ्ली ले रहा था. इस दौरान अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिवॉल्वर के साथ 'मौत की सेल्फी'

जानकारी के मुताबिक सूचित घर में रखे लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था. अचानक रिवाल्वर का ट्रिगर दब गया और गोली सीधे उसकी कनपटी में लगी. गोली की आवाज से घर में सनसनी फैल गई. परिजन जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि सूचित खून से लथपथ बेड पर पड़ा था. आनन-फानन में घरवाले उसे अस्पताल ले जाने लगे, इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

वहीं घटना की सूचना फतेहपुर प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. इसके साथ ही पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है.

तीन भाइयों में सबसे छोटा था सूचित

बताया जा रहा है कि मृतक सूचित अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं उसकी दो बहनें भी हैं. सबसे बड़ा भाई सुमित कानपुर में कंप्यूटर की शॉप चलाता है. वहीं दूसरा भाई अमित पिता के साथ आरो प्लांट में सहयोग करता है. सूचित की मौत से घर में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर में 2 लाइसेंसी हथियार

सूचित की मौत के बाद पुलिस जांच में यह सामने आया है कि घर में 2 लाइसेंसी हथियार हैं. जिसमें एक रिवॉल्वर और एक बंदूक शामिल हैं. सूचित की मौत रिवॉल्वर से गोली चलने की वजह से हुई है. पुलिस इन हथियारों की जांच में भी जुटी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×