ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: अब संस्कृत भाषा में भी जारी होगा प्रेस नोट,योगी सरकार का फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला लिया है कि अब सरकार के सारे प्रेस नोट संस्कृत में भी जारी किए जाएंगे. सीएम योगी के निर्देश के बाद बीते शनिवार को सरकारी प्रेस नोट संस्कृत में भी जारी किया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा गया- 'मुख्यमंत्री श्री योगी जी के निर्देशानुसार शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी निर्गत की जाएंगी. मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत प्रतिदिन की जा रही समीक्षा बैठक की आज की संस्कृत भाषा में निर्गत प्रेस विज्ञप्ति.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से भी संस्कृत भाषा को बढ़ावा दिए जाने को लेकर बोलते रहे हैं. सरकार का ये कदम भी संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए अहम बताया जा रहा है. अभी तक राज्य सरकार हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में जारी किया करती थी.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संस्कृत में प्रेस नोट जारी करने के अहम काम के लिए पब्लिक रिलेशन विभाग में दो एक्सपर्ट्स को नियुक्त किया गया है.

संस्कृत में प्रेस नोट जारी करने के फैसले से संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन मिलेगा. इससे छात्रों में संस्कृत भाषा पढ़ने के लिए बाद नौकरी की भी संभावना बनेगी.
शासकीय प्रवक्ता

हालांकि प्रवक्ता ने ये नहीं बताया कि ऐसा कौन सा अखबार है जो संस्कृत में निकलता है और जो इस प्रेस नोट का इस्तेमाल करेगा. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही संस्कृत के प्रोत्हाहन पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था कि जो भी संस्कृत जानता है वो कभी बेरोजगार नहीं रहेगा.

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत स्कूलों को ये भी कहा था कि वो खुद को आधुनिक बनाएं और अपने विषयों में कंप्यूटर एजुकेशन, विज्ञान और अंग्रेजी को भी शामिल करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×