ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttarakhand: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, जगह-जगह फंसे यात्री, दूध-सब्जी की किल्लत

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है, जिससे चारधाम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पहाड़ों से मलबा गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक सिरोहबगढ़ में भारी बारिश के कारण सड़क टूट गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुद्रप्रयाग चमोली में दूध और सब्जियों की किल्लत

बुधवार रात से हो रही बारिश के चलते सिरोहबगढ़ में हाईवे बंद है. जिसके चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे बंद होने की वजह से तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है.

हाईवे बंद होने से फंसे यात्री

(फोटो: क्विंट)

गुरुवार को भी नेशनल हाईवे खोला नहीं जा सका है, ऐसे में चमोली रुद्रप्रयाग जिलों में दूध और सब्जियों की किल्लत होने लगी है.

झारखंड के तीर्थ यात्री हेमंत टोपो ने बताया कि वो चार धाम यात्रा पर आये हैं और हाइवे बंद है. छोटे वाहन चालक मनमाना किराया ले रहे हैं. प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है, पुलिस कर्मी भी मूक दर्शक बने हुए हैं और जाम खुलवाने में असमर्थ हैं.
0

तो वहीं कासगंज के दिनकर ने बताया कि वो जैसे-तैसे रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार पहुंचे हैं. लेकिन उन्हें यहां पर न तो खाना मिला और न ही ठहरने के लिए कमरा.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है.

उत्तराखंड में परेशान हो रहे यात्री

(फोटो: क्विंट)

शुक्रवार यानी आज भी हाइवे खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे है, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है.

सड़क पर गिरा पहाड़ का मलबा

(फोटो: क्विंट)

 उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और देहरादून में भारी बारिश हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×