उत्तर भारत के राजस्थान (Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आकाशीय बिजली (Lightening) गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. रविवार 11 जुलाई को राजस्थान के जयपुर में सेल्फी ले रहे कई लोगों पर बिजली गिरने से उनकी जान चली गई. वहीं, उत्तर प्रदेश में दो किशोरों समेत 10 लोगों की मौत हो गई.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर के आमेर पैलेस के बाहर सेल्फी ले रहे 11 लोगों की मौत हो गई. बारिश के बीच ये लोग एक टावर पर सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान टावर पर काफी भीड़ थी. बिजली गिरने से कुछ लोग घायल भी हो गए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, "कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें. अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएमओ की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया, "राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे अत्यंत दुख हुआ है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने से रविवार को करीब 30 लोगों की मौत हो गई. इसमें से सबसे ज्यादा 14 मौतें प्रयागराज में, पांच कानपुर देहात में, तीन फिरोजाबाद और कौशांबी में हुई. दो मौतें उन्नाव और चित्रकूट में हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)