ADVERTISEMENTREMOVE AD

प बंगाल: ममता को तेजस्वी का समर्थन- ‘संदेश BJP को जाना चाहिए’

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम (ममता बनर्जी, तेजस्वी) यादव साथ-साथ हैं.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी, टीएमसी को समर्थन देगी. तेजस्वी यादव ने नबाना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद ऐलान किया. साथ ही ये भी कहा कि पार्टी का मकसद है कि बीजेपी को पश्चिम बंगाल में बढ़ने से रोकना है.

जहां भी जरूरत पड़े हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं. हमारी पहली कोशिश है कि बीजेपी को यहां पर बढ़ने से रोकना. ममता जी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे. बीजेपी ने देश के लोगों को ठगने का काम किया है.
ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम (ममता बनर्जी, तेजस्वी) यादव साथ-साथ हैं.

हम लड़ रहे हैं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं. अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो हम लड़ रहे हैं. यह संदेश बीजेपी को जाना चाहिए. आप जान लीजिए बिहार में आपकी सरकार नहीं टिकेगी. बंगाल में भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला है.
तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी

इस दौरान तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी को समर्थन देने का फैसला लालू प्रसाद यादव का है.

असम में भी चुनाव लड़ेगी तेजस्वी की पार्टी

इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव असम के दौरे पर पहुंचे थे. आरजेडी राज्य में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और तेजस्वी यादव का कहना है कि वो 'समान विचारधारा' वाली पार्टियों के साथ गठबंधन में चुनाव में उतरेंगे. इस दौरान तेजस्वी ने असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी और इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×