दिल्ली में तीसरी बार लागू होने जा रही ऑड-ईवन स्कीम में कुछ शर्तों के साथ महिलाओं को छूट दी जाएगी. हालांकि इस बार पहले की तरह निजी CNG वाहनों को इस स्कीम से छूट नहीं मिलेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 अक्टूबर को इस बात की जानकारी दी.
दोपहिया वाहनों को ऑड-ईवन स्कीम में छूट मिलेगी या नहीं इस पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है. केजरीवाल ने कहा है कि इस बारे में हम विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली में इस बार 4-15 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू रहेगी. केजरीवाल सरकार ने साल 2016 में पहली बार इस स्कीम को लागू किया था. यह स्कीम प्रदूषण पर लगाम कसने के इरादे से लाई गई थी.
इन शर्तों के साथ महिलाओं को मिलेगी छूट
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, इन शर्तों के साथ महिलाओं को ऑड-ईवन स्कीम से छूट मिलेगी:
- अगर महिला अकेली ही गाड़ी चला रही हो
- कार में सभी महिलाएं ही हों
- कार में महिला के साथ 12 साल से कम उम्र का बच्चा हो
ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के दौरान वाहनों के नंबर के आखिरी अंक ऑड और ईवन (सम और विषम) के आधार पर गाड़ियों को एक-एक दिन (ऑड और ईवन तारीख पर) चलने की अनुमति दी जाती है.
केजरीवाल ने इस स्कीम को तीसरी बार लागू करने का ऐलान करते वक्त कहा था,
‘’ऑड-ईवन के बारे में जो स्टडीज हुई हैं, वो दिखाती हैं कि इसकी वजह से 10-13 फीसदी प्रदूषण कम होता है.’’अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
हालांकि ऑड-ईवन स्कीम पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था, ''मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत है. हमने जो नया रिंग रोड बनाया है, उससे दिल्ली का प्रदूषण काफी कम हुआ है.'' उन्होंने कहा था कि अगले दो सालों में हमारी योजनाओं से दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)