ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर में कंधे पर ‘सिस्टम’ ढोता दिखा शख्स, कोरोना मरीज की मौत 

गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज ने घटना की जानकारी होने से किया इनकार

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना से पूरे देश को लोग बेहाल हैं, तो वहीं अस्पतालों की लापरवाही ने भी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने बड़े भाई को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जा रहा है, क्योंकि उसे स्ट्रेचर नहीं मिला. इलाज से पहले ही युवक की मौत हो गई. ये वो इलाका है जो यूपी के सीएम का गृहक्षेत्र है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संवेदनहीनता के आरोप

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित को ऐंबुलेंस और स्ट्रेचर तक नहीं मिल पाया. मरीज का भाई किसी तरह उसे कंधे पर लादकर अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक शायद देर हो चुकी थी, मरीज ने काउंटर पर ही दम तोड़ दिया.

“कई बार एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं आया, सही समय से इलाज न मिल पाने से भाई की मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद भी कर्मचारी संवेदनहीन बने रहे और दो घंटे बाद शव को सौंपा गया. इसके बाद बहुत मुशिकल से दो हजार रुपये में एंबुलेंस करके शव को घर ले गए हम लोग.”
विष्णु, मृतक युवक के भाई

बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल की सफाई

इस घटना और वायरल वीडियों के बारे मे जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गई तो, उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि, कुछ लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रिंसिपल ने कहा कि स्ट्रेचर रोड पर नहीं, बल्कि वार्ड में होता है.

0

गोरखपुर में कोरोना से हालात खराब

गोरखपुर में कोरोना से हालत दिन पर खराब होते जा रहे हैं .सरकारी आंकडों की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है. अब तक 50571 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 42002 लोग रिकवर हो गए हैं. जबकि कोरोना से 529 की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना के कुल 8804 एक्टिव केस हैं.

बीते 24 घंटे में 12 संक्रमितों की मौत हो गई. इसमें आठ गोरखपुर के हैं, साथ ही 889 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गोरखपुर के गांवों मे भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×