ADVERTISEMENT

Tejashwi की RJD विधायकों को नसीहत-ना नई गाड़ी लें,ना बड़ों को पांव छूने दें

Tejashwi Yadav बोले- उम्र में बड़े व्यक्ति को पैरे छूने न दें, परंपरा को बढ़ावा दें, गरीब/जरुरतमंद लोगों की मदद करें

Updated
न्यूज
2 min read
Tejashwi की RJD विधायकों को नसीहत-ना नई गाड़ी लें,ना बड़ों को पांव छूने दें
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) वाली महागठबंधन सरकार बनते ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कई बैठकें करते दिखाई दे रहे हैं. सरकार की किसी भी मोर्चे पर आलोचना ना हो इसके कई प्रयास तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इसी को लेकर तेजस्वी ने आरजेडी नेताओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है और उसका पालन करने को कहा है.

ADVERTISEMENT

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर आरजेडी नेताओं के लिए गाइडलाइन जारी की है.

तेजस्वी की गाइडलाइन में यह निर्देश दिए गए हैं-

1. सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे.

2. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे.

3. सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो और बातचीत सकारात्मक रहे. सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब और जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे.

4. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे.

5. सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे.

6. सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार और अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×